नागरिक सुरक्षा संगठन (Civil Defence) में अपनी उल्लेखनीय सेवाओं और समाजहित में किए गए निरंतर योगदान के लिए समाजसेवी कल्यान दास अग्रवाल ‘बृजवासी’ को एक बार फिर डिप्टी चीफ वार्डन के पद पर नियुक्त किया गया है। नियंत्रक एवं जिलाधिकारी सीपी सिंह द्वारा नागरिक सुरक्षा निदेशालय की संस्तुति पर यह नियुक्ति की गई है, जो आगामी तीन वर्षों तक प्रभावी रहेगी।
कल्यान दास अग्रवाल पहले भी इस पद पर अपनी जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं। समाजसेवा के क्षेत्र में उनके सक्रिय योगदान को देखते हुए उनके पुनर्नियोजन का निर्णय संगठन द्वारा सराहा जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानपत्र प्राप्त कर चुके कल्यान दास अग्रवाल लगातार सामाजिक और मानवीय कार्यों से जुड़े रहे हैं। वे विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं से संबद्ध हैं और समय-समय पर नेत्र रोग शिविर, रक्तदान शिविर, तथा गरीब, निर्धन और असहाय लोगों की सहायता जैसे कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं।
कल्यान दास की इस नई नियुक्ति पर नागरिक सुरक्षा संगठन के चीफ वार्डन राजीव अग्रवाल ‘बृजवासी’, अन्य वार्डन सेवा पदाधिकारी तथा विभिन्न स्वयंसेवी सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। सभी ने उम्मीद जताई कि श्री अग्रवाल अपने अनुभव और सेवा भाव के साथ संगठन को और अधिक मजबूत बनाएंगे तथा नागरिक सुरक्षा के कार्यों को नई दिशा देंगे।
इस संबंध में जानकारी दीपक चतुर्वेदी बैंकर, स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डन, द्वारा साझा की गई। उन्होंने बताया कि कल्यान दास अग्रवाल की कार्यशैली, सक्रियता और समाज में उनकी पकड़ को देखते हुए यह जिम्मेदारी उन्हें पुनः सौंपी गई है। उनके नेतृत्व में नागरिक सुरक्षा संगठन की गतिविधियां और अधिक प्रभावी होने की उम्मीद है।
जनसुरक्षा, आपदा प्रबंधन और सामाजिक राहत कार्यों में डिप्टी चीफ वार्डन की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है। ऐसे में कल्यान दास अग्रवाल की नियुक्ति को मथुरा जिले के लिए सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है।