राजेंद्र प्रसाद डिग्री
कॉलेज मीरगंज (बरेली) की सत्र 2025-26 की वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी कॉलेज
के एथलीटों ने दमदार प्रदर्शन किया। आज संपन्न हुई प्रतियोगिताओं में 200 मीटर पुरुष वर्ग
की दौड़ में राहुल कुमार,
सौरभ सिंह और
सचिन कुमार ने और महिला वर्ग में कु० पलक, कु० सोनम और कु०
तनु ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय
स्थान प्राप्त किया।
लम्बी कूद प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में रियासत अली, पुष्पेन्द्र कुमार एवं मो० अनस ने तथा महिला वर्ग में कु० पलक, सर्वेश और अर्चना ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में मो० अनस, अतुल कुमार और मो० आजम ने तथा महिला वर्ग में कु० सर्वेश, अंजलि और लक्ष्मी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया
हैमर थ्रो प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में अजहरुद्दीन खान, मो० सादिक और गौरव कश्यप ने तथा महिला वर्ग में कु० अर्चना, अंजलि और भारती ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया! 800 मीटर दौड़ के पुरुष वर्ग में मन्दीप, जसमेन्द्र, शिवम कुमार ने और बालिका वर्ग में कु० खुशी, कु० अंजलि और कु०निक्की ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन 400 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़ और ट्रिपल जंप और भाला फेंक की प्रतियोगिताएं। इन प्रतियोगिताओं की खिलाड़ियों का चयन विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा
दूसरे दिन प्रतियोगिताओं
में डा० सुरेश कुमार सिंह,
डा०एन.सी. शर्मा, डा० मोहित शर्मा, और विजय बिष्ट ने
ट्रैक एंड फील्ड ऑफिशल के रूप में योगदान किया तथा कार्यक्रमों को संपन्न कराने
में डा० रेखा बंसल, डा० रत्नाकर दुबे, डा० विजय चौधरी, डा० मनोज शर्मा, डा० बी के प्रधान, डा० विनय कुमार
सिंह, डा० शिव प्रताप
सिंह, डा० प्रवीन सिंह, डा० आतिफ खान, वीरेंद्र शर्मा
डा० नवनीत शुक्ला, डा० संदीप तिवारी, डा० आनंद डा०
ममता रंजन, डा० अपूर्वा सिंह, डा० अमित सक्सेना, श्री वीरेंद्र
कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम की एंकरिंग डॉ० मनोज शर्मा जी ने करी।
प्रतियोगिताओं के सफल संचालन के लिए प्राचार्य प्रोफेसर एस. के. सिंह ने सभी का
धन्यवाद किया !