जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा पीआरडी स्थापना दिवस का आयोजन 11 दिसंबर 2025 को मिनी ग्रामीण स्टेडियम, मांट में उत्साह और अनुशासन के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी मांट रितु सिरोही तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ शामिल हुए।
जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रेमशंकर गौतम ने मुख्य अतिथि रितु सिरोही का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। वहीं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रवि बाबू शर्मा ने खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ का स्वागत किया। स्थापना दिवस के अवसर पर पीआरडी जवानों ने उप जिलाधिकारी मांट को भव्य परेड सलामी दी, जिसकी सभी ने सराहना की।
अपने संबोधन में उप जिलाधिकारी रितु सिरोही ने पीआरडी जवानों को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह दल ग्रामीण सुरक्षा एवं सामाजिक सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने जवानों के अनुशासन, परिश्रम और सेवा भावना की प्रशंसा की तथा उन्हें निरंतर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित स्थापना दिवस परेड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टोली नंबर एक को सम्मानित किया गया। इसके कमांडर नारायण पुत्र श्री किशनलाल को प्रमाण पत्र और शील्ड प्रदान की गई। सम्मान पाकर जवानों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में खेल प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं, जिनमें पीआरडी जवानों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। विभिन्न इवेंट्स के माध्यम से टीम भावना, फिटनेस और खेल कौशल को बढ़ावा दिया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी तरुण गौतम ने किया। आयोजन में तरुण गौतम, राहुल कुलश्रेष्ठ (कनिष्ठ सहायक), रवि बाबू शर्मा, नरेंद्र सिंह तथा अर्जुन कंसाना ने सक्रिय भूमिका निभाई।