झारखंड राज्यपाल संतोष गंगवार के पुत्र अपूर्व के विवाह समारोह में गुरुवार को जिले में वीवीआईपी का जमावड़ा रहा। शाम करीब छह बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईवीआरआई परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया और परिवार वालों को बधाई दी। इस दौरान मुख्यमंत्री को देखने के लिए लोग बेताब नजर आए। सीएम ने वीवीआईपी मंच से लोगों का अभिवादन किया तो भीड़ के बीच से जय श्रीराम के नारे गूंज उठे।
राज्यपाल संतोष गंगवार के बेटे अपूर्व गंगवार का यह रिश्ता तमिलनाडू के उद्योगपति की बेटी संजना से हुआ है। विवाह समारोह के दूसरे दिन आईवीआरआई परिसर में आयोजित कार्यक्रम में दिनभर रही भीड़ के बीच 25 से अधिक वीवीआईपी पहुंचे। इनमें मुख्यमंत्री के साथ परिवहन मंत्री दयाशंकर शर्मा, सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, वनमंत्री डॉ अरुण सक्सेना, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे, एलएलसी कुंवर महराज सिंह, विधायक संजीव अग्रवाल, डा. एमपी आर्य, प्रवीण सिंह एरन, आसपास के जनपदों के सियासी कद्दावर पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
मुख्यमंत्री की झलक पाने के लिए बेताब दिखे लोग
जिस समय सीएम योगी आदित्यनाथ मंच पर आए। उस समय वीवीआईपी के अलावा किसी अन्य को प्रवेश नहीं था। सभी को दावत वाले स्थान पर ही प्रवेश था। इसके चलते भीड़ दावत वाले स्थान पर जमा रही। सीएम के उस भीड़ के बीच बने मंच पर आने व उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहे। जब सीएम आए तो उनसे बोलने को भी कहा गया। मगर सीएम सिर्फ अभिवादन कर चले गए।