जागरण टुडे, कासगंज।
जनपद में मतदाता सूची के शुद्धीकरण के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 12 दिसंबर 2025 को ईआरओ, BLO, सुपरवाइजरों तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से कई मतदान केंद्र क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया। यह विशेष जांच उन बूथों पर केंद्रित रही, जहाँ एएसडी सूची (Absentee, Shifted, Dead) में दर्ज मतदाताओं की संख्या अधिक पाई गई थी अथवा जहाँ एएसडी मतदाताओं की संख्या सबसे कम थी।
टीमों ने सुबह से ही संबंधित क्षेत्रों में पहुंचकर गली-गली और घर-घर जाकर एएसडी सूची में चिह्नित मतदाताओं की वास्तविक स्थिति की पुष्टि की। अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि कोई भी वास्तविक मतदाता सूची से बाहर न रह जाए तथा त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों को तत्काल ठीक किया जा सके।
जांच के दौरान टीमों को कई ऐसे नाम मिले, जो सूची में Absentee (अनुपस्थित), Shifted (स्थानांतरित) या Dead (मृत) श्रेणी में दर्ज थे। इन प्रविष्टियों की मौजूदा स्थिति का सत्यापन कर यह देखा गया कि संबंधित मतदाता वास्तव में उसी पते पर निवास कर रहा है या नहीं। यदि कोई मतदाता एएसडी
सूची में चिह्नित होने के बावजूद उसी स्थान पर पाया गया, तो उसका गणना पत्र (Form) तत्काल भरवाया गया, ताकि उसकी प्रविष्टि सही रूप में दर्ज की जा सके।
ईआरओ तथा पर्यवेक्षकों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी मतदाता के अधिकार पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। इसलिए BLO को निर्देशित किया गया कि वे प्रत्येक एएसडी मतदाता से व्यक्तिगत रूप से संपर्क सुनिश्चित करें। जिन मतदाताओं का नाम एएसडी
सूची में चिह्नित है और वे वर्तमान में वहीं निवास कर रहे हैं, उनसे कहा गया कि वे आवश्यक दस्तावेज तत्काल BLO को उपलब्ध कराएं, जिससे उनकी प्रविष्टि शीघ्र संशोधित की जा सके।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी इस अभियान में सक्रिय भागीदारी की और प्रत्येक घर तक पहुंचने में प्रशासन का सहयोग किया। अभियान का लक्ष्य मतदाता सूची को त्रुटिरहित और अद्यतन बनाना है, ताकि आगामी चुनाव में कोई पात्र मतदाता मतदान अधिकार से वंचित न हो।