बरेली जनपद के मीरगंज में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूति सेवाओं को और मजबूत करते हुए संस्थागत प्रसव के साथ-साथ अब निःशुल्क ऑपरेशन द्वारा प्रसव (सी-सेक्शन) की सुविधा भी शुरू कर दी गई है। इस महत्वपूर्ण पहल से क्षेत्र की उन गर्भवती महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी, जिन्हें जटिल स्थिति में निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता था। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारो के लिए यह सुविधा किसी बरदान से कम नहीं है,क्योंकि अब उन्हें सुरक्षित प्रसव के लिए अतिरिक्त आर्थिक बोझ नहीं बहन करना पड़ेगा।
चिकित्साधीक्षक डॉ0 वैभव राठौर ने बताया कि सीएचसी में प्रसव संबंधी सुविधाओं के विस्तार पर लगातार काम किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों की महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें उन्होंने बताया कि केंद्र पर महिला चिकित्साधिकारी डॉ0 अनीता रानी और डॉ0 सुरेंद्र कुमार पाल द्वारा ऑपरेशन के माध्यम से प्रसव सफलता पूर्वक कराये जा रहे हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम लगातार उपलब्ध रहकर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की देखरेख कर रही हैं।
डॉ0 राठौर ने कहा कि सीएचसी में ऑपरेशन प्रसव सुविधा शुरू होने से न केवल प्रसूति सेवाओं की विश्वसनीयता बढ़ेगी, बल्कि मरीजों की संख्या भी बढ़ने की संभावना है। क्षेत्रवासियों ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि प्रसव जैसी संवेदनशील स्थिति में ि नजी अस्पतालों की मंहगी फीस से छुटकारा मिलेगा ओर महिलाओं को सुरक्षित व गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेंगी। सीएचसी प्रशासन का यह प्रयास स्वास्थ्य सेवा को और मजबूत बन ान े की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।