जनपद बरेली के मीरगंज कोतवाली पुलिस ने एक महिला को पुत्र प्राप्ति होने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो एवं एक अबैध असलाह के साथ दबोच लियां। और तीनों आरोपियांं के खिलाफ दो अलग अलग मुकददमा पंजीकृत करते हुए तीनांं को जेल भेज दिया। और बरामद बगैर नंबर बाइक को सीज कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव गोरा लोकनाथपुर निवासी राखी के यहां दो ठग विगत 11 दिसम्बर को बृजेश कुमार पुत्र श्रीपाल शर्मा निवासी ग्राम रमापुर थाना मीरानपुर कटरा जनपद शाहजहांपुर एवं अजय जोशी पुत्र सुरेश जोशी निवासी बार्ड संख्या 06 नई सुनहरी थाना पुलभटटा जनपद उधमसिंह नगर पहुंचे थे और राखी को उसके पुत्र प्राप्ति का झांसा देकर उससे एक जोड़ी सोने के कुण्डल एक अदद टीका की ठगी कर ली। ग्रामीणों ने ठगी होने का शक जताते हुए दोनां को पकड़ लिया और बाइक भी कब्जा कर ली। उसके बाद ग्रामीणों ने दोनों आरोपियांं को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ पीड़ित महिला राखी की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकददमा दर्ज करते हुए दोनों को जेल भेज दिया।
पुलिस ने अबैध तमंचा व कारतूस के साथ एक आरोपी को भी दबोचकर भेजा जेल
जानकारी के मुताबिक, मीरगंज कोतवाली में तैनात कस्बा इंचार्ज एसआई पंकज कुमार व अरूण कुमार अपने हमराही एचसीपी दीपक कुमार के साथ शुक्रवार को हाइवे के सिंधौली चौराहे पर वाहन/संदिग्ध व्यक्ति चैकिंग कर रहे थे कि इसी दौरान अभियुक्त विकास कुमार पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम उमराखान थाना बरखेड़ा जिला पीलीभीत पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसके पास से पुलिस ने जामा तलाशी लेते हुए एक 315 बोर अबैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया। जिसके खिलाफ थाना पर सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
मीरगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने बताया कि पुलिस द्वारा दो ठगी करने वाले एवं एक अबेध तमंचा के साथ हिरासत में लिए गये आरोपियांं को अभियोग पंजीकृत करने के उपरांत न्यायालय में पेश किया गया। जहां से तीनों आरोपियांं को जेल भेज दिया गया। ठगों के पास से ठगी किए गये आभूषण बरामद हुए हैं।