संतजन, राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक और फिल्म जगत से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियां व ब्रजवासी हुए शामिल
बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर कान्हा की नगरी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। छटीकरा रोड स्थित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आश्रम पर आयोजित सभा में संतजन, राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक और फिल्म जगत से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियां व प्रशंसकों सहित ब्रजवासियों ने धर्मेंद्र को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रभु से उनकी आत्मशांति एवं उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। वहीं इस्कॉन गुरुकुल के छात्रों ने गीता का पाठ किया।
श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कहा कि धर्मेंद्र जी के जाने से एक युग का अंत हो गया है। वे जिस भी क्षेत्र में गए, वहां नंबर-1 बनकर उभरे। चाहे वह पहलवानी हो, फिल्म जगत हो या राजनीति। धर्मेंद्र जी अपने संघर्ष और प्रतिभा के बल पर एक गांव से निकलकर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई तक पहुंचे और अपनी अलग पहचान बनाई। उनका जाना हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति है। भागव प्रवक्ता देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज ने कहा कि शरीर के माध्यम से हम जो संस्कार और जीवन जीते हैं वे यहीं रह जाते हैं, लेकिन अपने क्षेत्र में हमने क्या किया, समाज, देश और धर्म के लिए क्या योगदान दिया। वही हमारी असली पहचान बनता है। संस्कृति विवि के कुलाधिपति डॉ. सचिन गुप्ता ने कहा कि धर्मेंद्र जी ने ब्लैक एंड व्हाइट से लेकर आज तक सिर्फ फिल्में ही नहीं कीं, बल्कि जीवन को पूरी तरह जिया। जब वे मथुरा आए थे और स्थानीय लोगों से आत्मीयता से मिले थे।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान धर्मेंद्र के जीवन और फिल्मी सफर पर बनी डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई, जिसमें उनके संघर्ष, सफलताओं और निजी जीवन से जुड़े कई भावुक क्षणों को प्रस्तुत किया गया, जिसे देखकर सिने अभिनेत्री व सांसद हेमा मालिनी सहित अन्य मौजूद लोग भावुक हो गए। इतना ही नहीं धर्मेंद्र को लेकर अपने संस्मरण सुनाते समय हेमा मालिनी की आंखों से आंसू बहने लगे। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र जी के जाने से पूरी दुनिया दुखी है, लेकिन मेरे लिए यह ऐसा है जैसे उन्होंने मुझे अचानक अकेला छोड़ दिया हो। मैंने उन्हें पहले फिल्मों में देखा था, लेकिन सामने देखना बिल्कुल अविश्वसनीय अनुभव था। उनका जीवन बहुत विशाल था, जिसकी कोई सीमा नहीं थी और वे हर किसी के दिल में अपनी अलग जगह बना चुके थे। साथ ही कहा कि धर्मेंद्र जी का मथुरा और ब्रज से गहरा नाता था, इसलिए उन्होंने ब्रज के उनके चाहने वालों के लिए यह विशेष सभा रखी है। वहीं अभिनेता धर्मेंद्र के साथ कई फिल्में कर चुके फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा ने उनके साथ अपने पुराने दिनों को याद किया।
श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम, विधान परिषद सदस्य अशोक कटारिया, विधायक मेघश्याम सिंह व पूरन प्रकाश, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय, महानगर मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, कुंजबिहारी चतुर्वेदी, संजय हरियाणा, संजय गोविल, मिलन भाटिया, नितिन चतुर्वेदी, ज्ञानेंद्र राणा, मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह, डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।