बरेली जनपद के थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में कलेक्शन एजेंटों से हुई सनसनीखेज लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 8 दिसंबर की शाम करीब 5:45 बजे रहपुरा रोड पर सरजन (सृजन) स्कूल से लगभग 200 मीटर आगे दो बाइकों पर सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ित लालाराम निवासी ग्राम हरदुआ थाना मिलक, जनपद रामपुर और उसका साथी सुनील कुमार समूह लोन की वसूली कर बाइक पर फतेहगंज पश्चिमी लौट रहे थे।
तभी अचानक पीछे से आई दो मोटरसाइकिलों पर सवार बदमाशों ने चलती बाइक से बैग झपट लिया, जिससे एजेंटों की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। बैग में 1.20 लाख रुपये नकद, दो मोबाइल और एक टैबलेट था। घटना के बाद थाना फतेहगंज पश्चिमी में मुकदमा दर्ज कराया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस ने 14 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर रहपुरा जागीर–चिटौली मार्ग से एक आरोपी उवैस पुत्र नत्थूलाल, निवासी ग्राम रहपुरा जागीर, थाना फतेहगंज पश्चिमी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से लूटा गया एक वनप्लस मोबाइल और 3,750 रुपये नकद बरामद हुए।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि इस वारदात को उसने अजय गंगवार, भूपेन्द्र गुर्जर व अन्य साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। गिरोह ने पहले रेकी कर कलेक्शन एजेंटों की गतिविधियों पर नजर रखी और फिर योजनाबद्ध तरीके से लूट की। लूट की रकम का आपस में बंटवारा भी किया गया।
पुलिस ने आरोपी उवैस के खिलाफ दर्ज धाराओं में सख्ती करते हुए बीएनएस की गंभीर धाराएं और आर्म्स एक्ट जोड़ा है। फरार आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में फतेहगंज पश्चिमी के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार, उप निरीक्षक पंकज कुमार, हेड कांस्टेबल भपेन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार और कांस्टेबल लवी कुमार आदि शामिल रहे।