Saturday, January 31, 2026

Bareilly News : मीरगंज में पीडब्ल्यूडी के चिन्हीकरण के विरोध में बाजार बंद रहा सफल, आक्रोशित दिखे व्यापारी

लेखक: Omkar Gangwar | Category: उत्तर प्रदेश | Published: December 15, 2025

Bareilly News : मीरगंज में पीडब्ल्यूडी के चिन्हीकरण के विरोध में बाजार बंद रहा सफल, आक्रोशित दिखे व्यापारी

बरेली व्यापार मंडल पदाधिकारी भी पहुंचे मीरगंज, एसडीएम और सीओ को सौंपा ज्ञापन   

ओमकार गंगवार,मीरगंज (बरेली)

जनपद बरेली के मीरगंज कस्बा में एक व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री दरबार में की गई शिकायत के तहत पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान हेतु किए गये चिन्हीकरण को लेकर व्यापारियों में आक्रोश की ज्वाला भड़क रही है। जिसके विरोध में सोमवार को मीरगंज में बाजार बंद रखा गया, जोकि पूरी तरह सफल रहा ! बाजार बंदी के दौरान जरुरी सामान खरीदने हेतु आने बाले ग्राहकों को बैरंग लौटना पड़ा ! बाजार बंदी के दौरान व्यापारियों के समर्थन में बरेली व्यापार मंडल भी मीरगंज पहुंचा ! तदोपरांत मीरगंज उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष राम नरायन गुप्ता एवं बरेली व्यापार मंडल के संयुक्त नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधि मण्डल नें एसडीएम एवं सीओ को ज्ञापन सौंपा । और मीरगंज नगर के एक कथित व्यक्ति द्वारा सीएम से की गई झूठी शिकायत पर कोई कार्रवाई न किए जाने की गुहार लगाई।


बरेली एवं मीरगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष रामनरायन गुप्ता ने उपजिलाधिकारी मीरगंज आलोक कुमार एवं क्षेत्राधिकारी अजय कुमार को व्यापारियों के हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि विगत दिनों कस्बा के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री दरबार में पीडब्ल्यूडी की सड़क किनारे भूमि पर अबैध अतिक्रमण किए जाने एवं उसे पैमाइश उपरांत हटवाने की झूठी शिकायत की थी। जिसके तहत विभागीय कर्मचारियों के द्वारा विगत दिनों चिंहांकन किया गया।

व्यापारियों नें बताया कि मीरगंज विद्युत उपकेन्द्र से लेकर थाना कार्यालय से आगे एक पैलेस तक तकरीबन 300 व्यापारियों के प्रतिष्ठान संचालित हैं। इन्हीं प्रतिष्ठानों के माध्यम से सभी व्यापारियों के परिवारों की रोजी रोटी का साधन जुड़ा हुआ है। उन्होंने दोनों जिम्मेदारों से व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए झूठी शिकायत पर कोई अमल न किए जाने की गुहार लगाई है। उन्होंने यह भी बताया कि विगत कई वर्ष पहले नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा नाला निर्माण करने के दौरान सबकुछ ठीक तरह सीमा निर्धारित कर दी थी जिसके तहत मीरगंज में चिहित किए गये रास्ते पर सभी के प्रतिष्ठान नाला निर्माण के बाहर बने हुए हैं ! और उसी  सीमा पर ही कायम हैं !


ज्ञापन सौंपने के दौरान बरेली व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, महामंत्री सुदेश अग्रवाल, तनुज अग्रवाल, युवा जिला अध्यक्ष अतुल अग्रवाल, एवं जिलाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल, संजीव अग्रवाल,मीरगंज व्यापार मण्डल अध्यक्ष राम नरायन गुप्ता, युवा व्यापार मण्डल अध्यक्ष चरनजीत सिंह उर्फ टोनी, युवा महामंत्री अरविंद गंगवार, कैलाश गंगवार, हीरा लाल गंगवार, रामपाल गुप्ता, लवी गुप्ता, मनीष गुप्ता, अमृत पाल सिंह, एजाज अहमद, नदीम, नाजिम परवेज, संतोष पुरी, राजीव गुप्ता, इंद्रेश पाराशरी, रोहित पाराशरी, मोहम्मद रिजबान, डोरी लाल गुप्ता, इसरार अहमद, उपेन्द्र, समेत तमाम व्यापारी शामिल रहे।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.