जागरण टुडे, कासगंज।
तीर्थनगरी सोरों में आयोजित ऐतिहासिक मार्गशीर्ष मेला इन दिनों पूरे शबाब पर है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान, पूजा-अर्चना और मेले का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। रंग-बिरंगे झूले, दुकानों और धार्मिक आयोजनों से मेला क्षेत्र गुलजार है, लेकिन इसी बीच एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने मेले की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ श्रद्धालु महिलाएं मिलकर झूले पर कार्यरत एक महिला कर्मचारी की पिटाई करती नजर आ रही हैं। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि महिलाएं झुंड बनाकर कर्मचारी को घेर लेती हैं और हाथापाई शुरू कर देती हैं। इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य लोग तमाशबीन बने रहे, किसी ने बीच-बचाव करने की कोशिश नहीं की।
बताया जा रहा है कि यह घटना झूले को लेकर हुए किसी विवाद के बाद हुई, हालांकि विवाद का वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। वीडियो सामने आने के बाद मेला प्रशासन में भी हलचल मच गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने वीडियो के आधार पर जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।
मेला इंचार्ज आरडी यादव ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के माध्यम से आया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। यदि पीड़ित पक्ष या किसी अन्य द्वारा शिकायत दी जाती है तो मामले की जांच कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मार्गशीर्ष मेले में प्रतिदिन भारी भीड़ उमड़ रही है, लेकिन सुरक्षा और निगरानी के पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। श्रद्धालुओं ने प्रशासन से मांग की है कि मेले में पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई जाए और महिला कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
फिलहाल यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग मेले की व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। अब देखना होगा कि शिकायत मिलने पर प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।