Friday, January 30, 2026

बरेली जोन क्रिकेट टीम ने फाइनल में मेरठ को परास्त कर जीता मेडल

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: December 16, 2025

बरेली जोन क्रिकेट टीम ने फाइनल में मेरठ को परास्त कर जीता मेडल

जागरण टुडे, बरेली

कानपुर में 26वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता–2025 का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 09 को आरंभ होकर 12 दिसम्बर को समाप्त हुई। इसमें प्रदेश के 12 जोन की पुलिस टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के मैच ग्रीन पार्क स्टेडियम, 37वीं वाहिनी पीएसी परिसर एवं डीएवी कॉलेज ग्राउंड खेले गए, जहां 11 रोमांचक मुकाबले हुए। मेडल जीतकर लौटी टीम को बरेली जोन कार्यालय में एडीजी रमित शर्मा ने बधाई दी।

 

प्रदेश पुलिस वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में दर्शकों को कड़े संघर्ष देखने को मिले। पहले सेमीफाइनल में मेरठ जोन ने सशक्त प्रदर्शन करते हुए प्रयागराज जोन को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में बरेली जोन ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए पीएसी पूर्वी जोन को शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में अपना स्थान बनाया।

 फाइनल मुकाबला ग्रीन पार्क स्टेडियम में बरेली जोन एवं मेरठ जोन के मध्य खेला गया। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ जोन की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 166 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरेली जोन की टीम ने शुरुआत से ही संयम और आक्रामकता का संतुलित प्रदर्शन किया। बेहतरीन टीमवर्क, अनुशासन और उत्कृष्ट खेल कौशल का परिचय देते हुए बरेली जोन टीम ने मात्र 18.5 ओवरों में 172 रन बनाकर मेरठ जोन को पराजित किया और प्रतियोगिता की चल बैजयन्ती विजेता शील्ड एवं मेडल अपने नाम किए।

अवनीश सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और कमल सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज घोषित

पूरी प्रतियोगिता में बरेली जोन के खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। अवनीश चपराना ने 212 रन बनाकर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब हासिल किया, वहीं कमल चंदेल ने 08 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनने का गौरव प्राप्त किया। उत्कृष्ट क्षेत्ररक्षण के लिए विकास राघव को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षक तथा टीम के शानदार मार्ग दर्शन हेतु वाहिद अली को सर्वश्रेष्ठ कोच चुना गया।

मेडल जीतकर लौटी टीम को एडीजी ने दी बधाई

मेडल जीतने के बाद लौटी बरेली जोन टीम के खिलाड़ियों को अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा हार्दिक बधाई दी। एडीजी ने खिलाड़ियों के अनुशासन, समर्पण और खेल भावना की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

बरेली जोन टीम में ये रहे शामिल

उपनिरीक्षक जगमोहन रावत (टीम मैनेजर), नितिन लाकड़ा, कपिल राणा, दुष्यंत, अचिन सैनी, अवनीश चपराना, मोहित कटारिया (कप्तान), कमल चंदेल, यमराज चौधरी, कपिल अत्री, चैतन सोनी, अतुल चौधरी, मानिक सिरोही, शशिकान्त, विकास राघव, राहुल, वाहिद अली (टीम कोच), तौसिफ (सहायक कोच), अनुज बाना, शौर्य कसाना, अवधेश एवं प्रदीप कसाना शामिल रहे।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.