ओमकार गंगवार, मीरगंज (बरेली)
राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज, मीरगंज, बरेली के प्रांगण में परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय
क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी मीरगंज अवनीश कुमार के
दिशा-निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मीरगंज गोपाल कृष्ण गंगवार, विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी मीरगंज आलोक कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी मीरगंज अवनीश कुमार एवं राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार गंगवार द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट के माध्यम से मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों को सलामी दी गई।
क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में दौड़ प्रतियोगिता में शिव, निस्बा, अंशी, पुष्पेंद्र, प्रदीप कुमार, तरबेज, विक्की, रिंकी सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहीं कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता में संकुल चुरई दलपतपुर एवं संकुल नंदगांव की टीमों ने सराहनीय प्रदर्शन किया।
समस्त विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार, विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी आलोक कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार एवं प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार गंगवार द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान करने वाले शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी मीरगंज द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समस्त अकादमिक संदर्भदाता पूनम देवी, अरविंद कुमार, सचिन मुरारी शर्मा, राजेश कुमार सहित शिक्षकों में रमेश मौर्य, अरविंद गंगवार, आकाश सक्सेना, सर्वेश गंगवार, तेज बहादुर, फहीम अहमद (ब्लॉक व्यायाम शिक्षक), संतोष गंगवार, मुकेश कुमार, रोहिताश गंगवार, प्रज्ञा यदुवंशी, निधि सक्सेना, नेहा सिंह, नेहा सक्सेना, प्रियंका श्रीवास्तव, सत्येंद्र गंगवार, भरतवीर, घनश्याम शर्मा, करन सिंह, प्रमोद गंगवार, फरीद, मोइन आलम, जितेंद्र, विनोद, भोले राम प्रजापति, प्रशांत गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन श्री अमित कुमार द्वारा किया गया। खेल प्रतियोगिता उत्साह, अनुशासन एवं खेल भावना के साथ संपन्न हुई।