बारादरी थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी महेन्द्र नगर फेस-02 स्थित एक एक फ्लैट में देह व्यापार का अवैध धंधा चल रहा था। थाना बारादरी पुलिस और मिशन शक्ति पुलिस ने 01 महिला के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार कर अवैध धंधे का भंडाफोड़ कर दिया। बताते हैं कि जिस फ्लैट में धंधा चल रहा था उसे आरोपियों ने किराए पर ले रखा था।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात प्रभारी निरीक्षक और मिशन शक्ति टीम को महेन्द्र नगर कॉलोनी फेज-2 के एक फ्लैट में देह व्यापार होने की सूचना मिली। इससे पहले कॉलोनीवासियों ने आए दिन बाहरी पुरुषों और महिलाओं के उस फ्लैट में आने जाने का विरोध किया था। सूचना के बाद क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय पंकज श्रीवास्तव के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने संबंधित फ्लैट की घेराबंदी कर दबिश दी। जहां मौके पर 01 महिला और 5 पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले। मौके पर कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी मिली। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि महिला ने रेट तय करके सभी युवकों को किराए के फ्लैट में बुलाया था। इसके बाद सभी आरोपियों को थाने ले जाया गया। इस मामले में क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय की तहरीर पर थाना बारादरी में मुकदमा पंजीकृत किया गया। सभी अभियुक्तों को न्यायालय में रिमांड हेतु प्रस्तुत किया गया।
पुलिस ने ये आरोपी पकड़े
रोहित पुत्र ओमकार निवासी बिचपुरी थाना बिथरी चैनपुर, सोनू पुत्र मिश्रयार निवासी डेलापीर थाना इज्जतनगर, बसंत पुत्र शेरसिंह उर्फ भेरा निवासी राजेन्द्रनगर स्टेडियम रोड बारादरी, अभय विक्रम पुत्र ऋषिपाल निवासी मिथलापुर कॉलोनी थाना इज्जतनगर, सुधांशु पुत्र रूपकिशोर निवासी कांकरटोला बारादरी हैं। आरोपी रोहित का आपराधिक इतिहास अत्यंत लंबा बताया गया है। उस पर पूर्व में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
पूछताछ के दौरान पुलिस को अभियुक्तों ने बताया कि वे महिला को पहले से जानते थे। इससे पहले भी वे रुपये मौज-मस्ती करते रहे हैं। इस बार भी महिला के बताए फ्लैट में पहुंचे थे। तभी पुलिस ने दबिश देकर पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से 14 कंडोम, 6 मैनफोर्स 100 एमजी सेक्स वर्धक गोलियां, पेट्रोलियम जेली, मॉइस्चराइजर, 6 स्मार्ट फोन और 4100 रुपये नकद बरामद किए गए।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय पंकज श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक बारादरी धनंजय कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक रामवीर सिंह (मिशन शक्ति प्रभारी), महिला उपनिरीक्षक रीतू राठी, हेड कांस्टेबल आशीष मिश्र, कांस्टेबल सिद्धांत चौधरी, अंकुर कुमार और महिला कांस्टेबल मोनी शामिल रहीं।