इंडियनऑयल मथुरा रिफाइनरी ने जिले के युवाओं को आत्मनिर्भर और रोजगारोन्मुख बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है। कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) वर्ष 2025-26 के अंतर्गत इंडियनऑयल मथुरा रिफाइनरी ने केंद्रीय पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सीपेट), लखनऊ के साथ साझेदारी कर वंचित और जरूरतमंद युवाओं के लिए विशेष कौशल विकास कार्यक्रम शुरू किया है। इस परियोजना में लगभग 43 लाख रुपये का निवेश किया जा रहा है।
इस पहल के तहत मथुरा जिले और आसपास के क्षेत्रों के 80 युवाओं को पूर्णतः सहायता प्राप्त, तीन माह का आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण दो ट्रेडों सहायक मशीन ऑपरेटर (प्लास्टिक प्रोसेसिंग) एवं सहायक मशीन ऑपरेटर (इंजेक्शन मोल्डिंग) में दिया जाएगा, जो वर्तमान औद्योगिक आवश्यकताओं के अनुरूप हैं और रोजगार की व्यापक संभावनाएं रखते हैं।
कार्यक्रम में पुरुष और महिला दोनों प्रतिभागी शामिल हैं। विशेष बात यह है कि चयनित युवाओं में पांच महिलाएं भी शामिल हैं, जो इंडियनऑयल की समावेशी विकास और महिला सशक्तीकरण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को तकनीकी दक्षता के साथ-साथ अनुशासन, औद्योगिक कार्यसंस्कृति और आत्मविश्वास विकसित करने पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
हाल ही में मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख श्री मुकुल अग्रवाल ने चयनित युवक-युवतियों के बैच को मथुरा रिफाइनरी टाउनशिप से हरी झंडी दिखाकर सीपेट, लखनऊ के लिए रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को इंडियनऑयल और सीपेट द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाने तथा प्रशिक्षण पूर्ण कर अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
इंडियनऑयल मथुरा रिफाइनरी का मानना है कि वास्तविक प्रगति केवल औद्योगिक विस्तार से नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाकर हासिल की जाती है। यह कौशल विकास पहल न केवल युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलेगी, बल्कि जिले के सामाजिक-आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी।