Saturday, January 31, 2026

Bareilly News: बड़े बकाएदारों पर कार्रवाई शुरू, एक भवन, दो व्यावसायिक प्रतिष्ठान और पांच दुकानें सील

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: December 17, 2025

Bareilly News: बड़े बकाएदारों पर कार्रवाई शुरू, एक भवन, दो व्यावसायिक प्रतिष्ठान और पांच दुकानें सील

जागरण टुडे, बरेली

नगर निगम ने सालों से बकाया भारी-भरकम टैक्स की वसूली के लिए भवनों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की सीलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी है। निगम की टीम ने बुधवार को लाखों का टैक्स बकाया होने पर एक भवन, दो व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और पांच दुकानों को सील किया। वहीं एक होटल मालिक समेत चार बकायेदार बकाया जमा करके सीलिंग कार्रवाई रुकवाने में कामयाब रहे। निगम ने पूर्व में एक लाख से अधिक के बड़े बकायेदारों को अंतरिम नोटिस जारी कर टैक्स भुगतान न करने पर कुर्की का आदेश जारी किया था। इसके बावजूद न चेतने पर अब कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।

मॉडल टाउन में राजेंद्र कुमार माहेश्वरी के व्यावसायिक भवन सील

निगम अधिकारियों के अनुसार कुर्की का आदेश जारी होने के बाद बड़ी संख्या में बकायेदारों ने निगम कोष में टैक्स जमा करना आरंभ कर दिया है, लेकिन जिनकी समयावधि पूर्ण हो चुकी है उन पर कार्रवाई आरंभ हो गई है।बुधवार को टीम सबसे पहले मॉडल टाउन स्थित राजेंद्र कुमार माहेश्वरी के व्यावसायिक भवन पर पहुंची। भवन स्वामी ने वर्ष 2014 से निगम में टैक्स जमा नहीं किया है। इसके चलते भवन पर निगम का लगभग 60 लाख 36 हजार रुपये कर बकाया है। इस पर इस भवन पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है।

कटरा चांद खां में अरविंद कुमार की पांच दुकानें सील

कटरा चांद खां स्थित अरविंद कुमार के भवन पर निगम का 16,47,997/- रुपये का बकाया है।इसके चलते उनकी 5 दुकानें सील की गईं। इसके साथ ही जुल्फिकार गंज निवासी सोहित गुप्ता पुत्र सतीश चंद्र के व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर बकाया धनराशि 13,60,201.65 रुपये और आलमगिरी गंज निवासी राम चन्द्र पुत्र वेगराज के व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर बकाया धनराशि 3,69,813.98 रुपये जमा न किये जाने के सीलिंग की कार्रवाई की गई।

होटल रॉयल चीयर्स पर 5 लाख रुपये टैक्स बकाया

होटल रॉयल चीयर्स पर 5,50,848 रुपये का बकाया होने पर सीलिंग से बचने को भवन स्वामी ने 50 हजार रुपये सम्पत्ति कर कोष में जमा करा दिया। वहीं तीन अन्य बकायेदारों ने टीम पहुंचने पर फौरन बकाया राशि जमा करने पर प्रतिष्ठानों को सील नहीं किया गया है।

बड़े बकायेदारों को पूर्व में नोटिस के साथ ही कुर्की संबंधी अंतरिम नोटिस जारी किए गए थे। बड़ी संख्या में बकायेदारों ने निर्धारित समय में टैक्स जमा भी किया है, लेकिन जिन्होंने भुगतान नहीं किया है संबंधित भवनों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। करदाता समय पर टैक्स का भुगतान कर कार्रवाई से बचें। - पीके द्विवेदी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.