योगी सरकार के निर्देश पर जिले में खेल प्रतिभाओं को बड़ा मंच देने की तैयारी है। खेल निदेशालय की ओर से सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन 22 से 24 दिसंबर तक बरेली के स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। तीन दिवसीय इस मेगा आयोजन में जिले की 11 विधानसभा क्षेत्रों से चयनित करीब 5 हजार बालक और बालिका खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। ये सभी खिलाड़ी विधायक खेल स्पर्धा के विजेता हैं।
क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी चंचल मिश्रा ने बताया कि तीन दिन चलने वाली सभी प्रतियोगिताएं बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होंगी। सांसद खेल स्पर्धा के तहत एथलेटिक्स, भारोत्तोलन, कुश्ती, वालीबॉल, जूडो, कबड्डी, बैडमिंटन और फुटबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन खेलों में विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिताओं को लेकर खेल विभाग की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। स्पोर्ट्स स्टेडियम को प्रतियोगिता के अनुरूप सजाया-संवारा जा रहा है।
इन खेल प्रतियोगिताओं में बरेली शहर, बरेली कैंट, नवाबगंज, मीरगंज, बहेड़ी, आंवला, भोजीपुरा, बिथरी चैनपुर, फरीदपुर, दातागंज और शेखुपुरा कुल ग्यारह विधानसभा क्षेत्रों के खिलाड़ी भाग लेंगे। इन सभी क्षेत्रों में पहले विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन हुआ था, जिसमें चयनित विजेता खिलाड़ी अब सांसद खेल स्पर्धा में अपनी ताकत और कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
आयोजन के उद्घाटन और समापन समारोह में सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार और सांसद मिथलेश कठेरिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। आयोजकों के अनुसार सांसद खेल स्पर्धा का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की छिपी खेल प्रतिभाओं को आगे लाना और उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित करना है।
क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी चंचल मिश्रा के अनुसार सांसद खेल स्पर्धा जैसे आयोजनों से युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी और जिले को भविष्य के उत्कृष्ट खिलाड़ी मिलेंगे। प्रतियोगिता के दौरान चयनित प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर भी मिलेगा। इस आयोजन को लेकर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है।