केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर राजनीतिक प्रतिशोध और बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन किया। केंद्रीय नेतृत्व और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला अध्यक्ष मुकेश धनगर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया।
कांग्रेस कार्यकर्ता बजरंग चौराहे से जुलूस के रूप में पुष्पांजलि एंक्लेव स्थित जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी करते हुए कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर वर्षों तक दुष्प्रचार और मीडिया ट्रायल कराया।
जिला अध्यक्ष मुकेश धनगर ने कहा कि यंग इंडियन मामले को लगभग एक दशक तक भाजपा सरकार ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद श्रीमती सोनिया गांधी तथा नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी के खिलाफ राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि माननीय न्यायालय ने इस मामले में ईडी की कार्रवाई को दुर्भावनापूर्ण, अवैध और आधारहीन करार दिया है। अदालत ने स्पष्ट किया कि न तो कोई मनी लॉन्ड्रिंग हुई, न कोई आपराधिक आय पाई गई और न ही किसी संपत्ति का अवैध हस्तांतरण हुआ। साथ ही ईडी के पास न तो वैध अधिकार था और न ही कोई एफआईआर दर्ज थी।
मुकेश धनगर ने कहा कि अदालत के फैसले ने मोदी सरकार की प्रतिशोध की राजनीति को उजागर कर दिया है। जांच एजेंसियों के जरिए कांग्रेस नेताओं को डराने और बदनाम करने की कोशिश की गई, लेकिन सत्य के सामने यह साजिश टिक नहीं सकी। उन्होंने इसे केवल कांग्रेस की नहीं, बल्कि लोकतंत्र की जीत बताया।
पूर्व महानगर अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि ने कहा कि सत्ता चाहे कितनी भी ताकतवर क्यों न हो, सत्य के आगे साजिशें टिक नहीं पातीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता न कभी झुका है और न कभी झुकेगा। श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी सत्य तथा देशवासियों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते हैं और उन्हें डराया नहीं जा सकता।
घेराव प्रदर्शन कार्यक्रम का संचालन संदीप चौधरी ने किया। कार्यक्रम में ललिता देवी, रूपा लवानिया, नीलम कुलश्रेष्ठ, हरदीप सिंह, पंकज चौधरी, धीरज शर्मा, राजकुमार तिवारी, प्रेम शंकर शर्मा, मनोज गौड़, अप्रतिम सक्सेना, आदित्य तिवारी, अश्वनी शुक्ला, राशिद कुरैशी, रमेश कश्यप, नितिन वार्ष्णेय, तपेश गौतम, मानवेंद्र पांडे सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।