सड़क
दुर्घटनाओं की संख्या को शून्य करने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार गुरुवार
को जनपद बरेली के मीरगंज प्रशासन ने हाईवे पर विशेष निरीक्षण अभियान चलाया। इस
दौरान फतेहगंज पश्चिमी हाईवे क्षेत्र के राधा कृष्ण उनासी तथा ठिरिया खेतल के पास
स्थित कट प्वाइंट्स का गहन निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण झुमका चौराहा से लेकर रामपुर बॉर्डर तक किया गया। अभियान के दौरान मीरगंज एसडीएम आलोक कुमार, हाईवे क्षेत्राधिकारी (हाइवे) शिवम आशुतोष सिंह, फतेहगंज पश्चिमी थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार तथा एनएचआई की टीम मौजूद रही। अधिकारियों ने हाईवे के विभिन्न दुर्घटना संभावित स्थानों का जायजा लेते हुए सड़क की स्थिति, संकेतक बोर्ड, डिवाइडर, कट प्वाइंट्स, अतिक्रमण, प्रकाश व्यवस्था और यातायात दबाव का विस्तार से निरीक्षण किया।
निरीक्षण
के दौरान चिन्हित स्थानों पर आवश्यक सुधारात्मक कार्यों को लेकर आपसी चर्चा की गई
और संबंधित विभागों को शीघ्र सुधार कार्य कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही यातायात
नियमों के पालन को सख्ती से लागू कराने और आमजन में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता
बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि नियमित निरीक्षण, विभागीय समन्वय और समयबद्ध सुधार कार्यों से हाईवे को अधिक सुरक्षित बनाया जाएगा, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकेगी।