राजेन्द्र प्रसाद डिग्री कॉलेज, मीरगंज, बरेली में 10 से 18 दिसम्बर 2025 तक नारी उत्पीड़न रोकथाम सप्ताह का आयोजन जागरूकता एवं संवेदनशीलता के साथ किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा, स्वास्थ्य और आत्मसम्मान के प्रति सजग करना रहा।
सप्ताह भर चले इस आयोजन के दौरान विभिन्न जागरूकता गतिविधियाँ, विचार-विमर्श सत्र और मार्गदर्शक संवाद आयोजित किए गए, जिनमें महिलाओं के विरुद्ध होने वाले उत्पीड़न को रोकने के प्रभावी उपायों पर प्रकाश डाला गया। इसी क्रम में 16 दिसम्बर 2025 को कॉलेज परिसर में राजश्री मेडिकल कॉलेज के सहयोग से छात्राओं के लिए विशेष चिकित्सा शिविर लगाया गया, जिसमें महिला स्वास्थ्य परामर्श एवं आवश्यक जांच सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं।
इसके अतिरिक्त, छात्राओं की शिकायतों को सुरक्षित और गोपनीय रूप से दर्ज कराने के उद्देश्य से प्रॉक्टर कार्यालय के बाहर शिकायत पेटी स्थापित की गई, ताकि वे बिना किसी भय के अपनी समस्याएँ प्रशासन तक पहुँचा सकें।
यह समस्त कार्यक्रम एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी बी. के. प्रधान के संयोजन में तथा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एस. के. सिंह के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। आयोजन में महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों का सक्रिय सहयोग रहा।