Friday, January 30, 2026

Mathura News: मीडिया पर टिप्पणी से भड़के पत्रकार, अनिरुद्धाचार्य पर कार्रवाई की मांग

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: December 18, 2025

Mathura News:  मीडिया पर टिप्पणी से भड़के पत्रकार, अनिरुद्धाचार्य पर कार्रवाई की मांग

जागरण टुडे, मथुरा

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य द्वारा सार्वजनिक मंच से कथावाचन के दौरान मीडिया और पत्रकारों के प्रति की गई अभद्र, अपमानजनक एवं अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में जनपद के पत्रकारों में तीव्र आक्रोश देखने को मिला। पत्रकार संगठनों ने इसे संपूर्ण मीडिया जगत का अपमान बताते हुए एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने मीडिया को “मंथरा” और “धृतराष्ट्र” जैसे शब्दों से संबोधित किया था, जिसे पत्रकार समाज ने न केवल आपत्तिजनक बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध बताया। इसी के विरोध में गुरुवार सुबह उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन और वृंदावन मीडिया क्लब के संयुक्त तत्वावधान में सैकड़ों पत्रकारों ने जुलूस निकाला। पत्रकार हाथों में तख्तियां लेकर “अनिरुद्धाचार्य मुर्दाबाद” और “पत्रकार एकता जिंदाबाद” के नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।

इस दौरान जिलाधिकारी मथुरा को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि इस प्रकार की बयानबाजी से पत्रकारों की गरिमा को ठेस पहुंची है और यदि ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो भविष्य में इस तरह की अमर्यादित टिप्पणियों को बढ़ावा मिलेगा। उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और उस पर की गई इस तरह की टिप्पणी न केवल अस्वीकार्य है, बल्कि लोकतंत्र की नींव को कमजोर करने वाली है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी गई, तो यह आंदोलन प्रदेशव्यापी रूप लेगा।

वृंदावन मीडिया क्लब के अध्यक्ष प्रेमेंद्र अस्थाना ने कहा कि अनिरुद्धाचार्य के बयान से पत्रकारों की भावनाएं गहराई से आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज अपनी गरिमा और सम्मान के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगा।

इस संबंध में जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अर्थ यह नहीं है कि कोई भी व्यक्ति अभद्र भाषा का प्रयोग करे। उन्होंने आश्वासन दिया कि ज्ञापन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।ज्ञापन देने वालों में नरेंद्र भारद्वाज, पवन नवरत्न, अजय शर्मा, किशन चतुर्वेदी, विनीत मिश्र, डॉ. विजय विद्यार्थी, दिलीप चतुर्वेदी, नितिन गौतम, उमर कुरैशी, अनुपम आचार्य सहित सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.