जागरण टुडे, कासगंज
जनपद के थाना सोरों क्षेत्र अंतर्गत गांव सियारपुर में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका की पहचान अनुज कुमारी (35 वर्ष) पत्नी चंद्र पाल सिंह के रूप में हुई है। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिजनों के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे चंद्र पाल सिंह घर से बाहर पानी लेने गए हुए थे। उसी दौरान अनुज कुमारी ने घर के अंदर साड़ी का फंदा बनाकर आत्मघाती कदम उठा लिया। बताया जा रहा है कि मृतिका का अपनी सास से लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था। परिजनों का आरोप है कि सास द्वारा अपने बेटे चंद्र पाल को दूध देने की बात को लेकर वह काफी नाराज और मानसिक तनाव में थी।
जब चंद्र पाल सिंह पानी लेकर घर लौटे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक आवाज देने के बावजूद जब दरवाजा नहीं खुला, तो उन्होंने किवाड़ तोड़कर अंदर प्रवेश किया। कमरे के अंदर का दृश्य देखते ही उनके होश उड़ गए। अनुज कुमारी फंदे से लटकी हुई थीं। इसके बाद घर में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
घटना की सूचना मिलते ही थाना सोरों पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। क्षेत्राधिकारी आंचल चौहान ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतिका अपने पीछे पांच छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गई है। इनमें चार बेटियां— कल्पना (12 वर्ष), हिमांशी (10 वर्ष), रिशु (8 वर्ष), धृति (6 वर्ष) और एक बेटा प्रभात (3 वर्ष) शामिल हैं। मां की मौत के बाद बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है, जिसे देख ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।