जनपद बरेली के मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक दबंग ने युवक को पहले गंदी गंदी गाली गलौंच की, और विरोध करने पर उसे फिर लाठी डंडांं से पीटकर घायल कर दिया। फिर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित के परिजनों की तहरीर के तहत आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकददमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव जौनेर निवासी नवी अहमद पुत्र अहमद बली खां के मुताबिक, विगत दिवस सुबह करीव 10 बजे पुरानी रंजिश के चलते उसके भाई मोहम्मद अहमद पुत्र अहमद बली खां को घेर कर गांव के ही रहने वाले दबंग फैजान पुत्र इस्सन खां ने गंदी गंदी गाली गलौंच की, और विरोध करने पर जमकर लाठी डंडों से मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया।
शोर गुल सुनकर मौका बारदात पर पहुंचे परिजनों को देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित के परिजन की तहरीर पर घायल को मेडिकल परीक्षण उपरांत घर भेज दिया और आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकददमा दर्ज कर लिया।
मीरगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने बताया कि गांव जौनेर में घटित हुई मारपीट की घटना के मामले मेंं पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपी फैजान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकददमा दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम कार्यवाही जारी है।