“सुशासन सप्ताह–प्रशासन गांव की ओर” अभियान के तहत जनपद मथुरा की सभी ग्राम पंचायतों में विशेष जागरूकता एवं लाभार्थी शिविरों का आयोजन शुरू हो गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल ने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व एवं मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक जनपद की 495 ग्राम पंचायतों में विभागीय योजनाओं से संबंधित विशेष कैम्प लगाए जा रहे हैं, ताकि ग्रामीणों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।
कैम्पों के सफल संचालन के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों को नामित किया गया है। सुशासन सप्ताह के प्रत्येक दिन के लिए कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तैयार कर संबंधित विभागों को उपलब्ध कराई गई है। इसके अनुसार अधिकारी एवं कर्मचारी रोस्टर के तहत ग्राम पंचायतों में पहुंचकर अपनी-अपनी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं और मौके पर ही आवेदन व समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।
अभियान के प्रथम दिन 19 दिसंबर को जनपद के 10 विकास खण्डों की 108 ग्राम पंचायतों में कैम्प आयोजित किए गए। कैम्पों की उपस्थिति एवं निर्देशों के क्रियान्वयन की निगरानी जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) वार रूम के माध्यम से की गई। इन शिविरों में ग्राम पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, एएनएम, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्री, तकनीकी सहायक, पर्यवेक्षण अधिकारी, ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक एवं स्वयं सहायता समूहों की सक्रिय भागीदारी रही।
अलग-अलग कैम्पों में कुल 4195 ग्रामीणों ने सहभागिता की। शिविरों के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3511 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। पंचायत सहायकों ने 1446 फैमिली आईडी तैयार कीं। जीवन पोर्टल के माध्यम से जन्म-मृत्यु से जुड़े 273 आवेदन प्राप्त हुए। वहीं वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन से संबंधित 530 आवेदन किए गए। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत पात्र लाभार्थियों के लिए 841 व्यक्तिगत शौचालयों के आवेदन दर्ज किए गए, जबकि अन्य विभागीय योजनाओं से जुड़े 191 आवेदन भी प्राप्त हुए।
शिविरों में आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से शिकायत निस्तारण की प्रक्रिया की जानकारी दी गई तथा सुशासन पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में कैम्पों में पहुंचकर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है।