जनपद बरेली के मीरगंज तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान क्षेत्र के गांव वलूपुरा के ग्रामीणों ने नाला व तालाब की भूमि पर हो रहे कथित अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन से शिकायत की।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत वलूपुरा में होली चौराहा के पीछे एक नाला स्थित है, जिसकी चौड़ाई लगभग डेढ़ मीटर है। यह नाला बीते करीब 150 वर्षों से गांव के लगभग 100 घरों के वर्षा जल एवं घरेलू उपयोग के पानी की निकासी का मुख्य माध्यम रहा है। नाले के पीछे एक तालाब भी स्थित है, जिसमें होकर पानी का निकास होता है।
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही निवासी शहजादे पुत्र मकबूल हुसैन तथा उनके पुत्र आजाद और जाविर पुत्र अल्ताफ द्वारा होली स्थल के पास नाले की भूमि पर अवैध पक्का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही तालाब के एक हिस्से को पाटकर भी निर्माण किया गया है, जिससे जल निकासी पूरी तरह बाधित होने की आशंका है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि नाला बंद हुआ तो बरसात के दिनों में गांव में जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाएगी, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि इस प्रकरण की शिकायत पहले भी कई बार संबंधित अधिकारियों से की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। ग्रामीणों ने समाधान दिवस में मांग की कि होली स्थल, नाले और तालाब का सीमांकन कराकर सरकारी भूमि को सुरक्षित कराया जाए तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
इस मौके पर शिकायत करने वालों में दीपक गंगवार, रमन गंगवार, देवदत्त, नारायण, चंद्रपाल, चंद्र मोहन सिंह, हरीश कुमार, मुकट लाल, वीर सिंह, विजेंद्र, चंद्रसेन, राहुल, हरपाल, गुड्डू, रामस्वरूप, सोमपाल, ईश्वरी प्रसाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।