बरेली जनपद के मीरगंज कोतवाली क्षेत्र में विगत तीन माह पहले हुई सर्राफ लूटकांड की घटना के तीसरे आरोपी अभियुक्त को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से सर्राफ से लूटे गये जेवरात एवं अबैध असलाह व कारतूस भी बरामद किया ।
जनकारी के मुताबिक, मीरगंज तहसील इलाके के कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला भिटौरा के रहने वाले गोविन्द उर्फ सनी भारद्वाज की गांव हुरहुरी में सर्राफ प्रतिष्ठान है। वह रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद करके वाइक से अपने घर जा रहे थे कि हुरहुरी-नल नगरिया के मध्य अज्ञात लुटेरों ने सर्राफ के साथ तमंचे की नोक पर लाखों के जेवरात की लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में मीरगंज कोतवाली में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के मुताबिक घटना के संदर्भ में 18 जुलाई 2025 को अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकददमा पंजीकृत किया था।
घटना के दो अभियुक्तों को शेरगढ़ थाना पुलिस पहले ही भेज चुकी है जेल
घटना की विवेचना में दो आरोपी गिरीश पाल उर्फ गुडडू पुत्र पूरनलाल नि0 जंगबाजपुर थाना सिरौली व लालता प्रसाद पुत्र नन्हकू पुत्र छोटे लाल निवासी गांव दुनका थाना शाही जिला बरेली प्रकाश में आये थे, जिन्हें विगत 15 दिसम्बर 2025 को शेरगढ़ थाना पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान हिरासत में लेकर जेल भेजा जा चुका है।
लूटकांड के तीसरे अभियुक्त को अब मीरगंज पुलिस ने भेज जेल
सर्राफ लूटकांड की विवेचना में शामिल तीसरे अभियुक्त राहुल पुत्र सुरेंद्र निवासी ग्राम दुनका थाना शाही को मीरगंज कोतवाली के एसआई पंकज कुमार ने पुलिस बल के साथ दबोच लिया जिसके पास से लूट के माल की एक जोड़ी पायल बरामद की। और उसके पास से एक 315 बोर तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने मुकददमा में आर्म्स एक्ट की बढ़ौत्तरी करते हुए आरोपी को न्यायालय मं पेश किया गया। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक पंकज कुमार व जयप्रकाश एवं कांस्टेवल अंकुर कुमार एव अभिषेक सोम शामिल रहे।
इस मामले के संदर्भ में मीरगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने बताया कि विगत तीन माह पूर्व हुई सर्राफ लूटकांड की घटना के तीसरे आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया और आरोपी के पास से जेवरात व एक अदद तमंचा मय जिन्दा दो कारतूस बरामद हुए। जिसके खिलाफ बैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।