महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 के पहले ही दिन राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज, मीरगंज के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता के उद्घाटन दिवस पर कॉलेज के होनहार खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और मेहनत का शानदार परिचय दिया।
महाविद्यालय के पंचम सेमेस्टर के छात्र रियासत अली ने पुरुष वर्ग की लंबी कूद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं, महिला वर्ग में कुमारी पलक ने सबसे लंबी छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीतकर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से कॉलेज परिसर में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला।
खिलाड़ियों की इस शानदार सफलता पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एस. के. सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता न केवल खिलाड़ियों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि महाविद्यालय में खेलों के प्रति सकारात्मक वातावरण को भी दर्शाती है।
प्राचार्य ने आशा व्यक्त की कि आगामी प्रतियोगिताओं में भी राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज के खिलाड़ी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करते रहेंगे।