कुमारी पलक ने 100 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त कर व्यक्तिगत चैंपियनशिप की हांसिल, विश्वविद्यालय की स्टार खिलाड़ी वनीं
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज, मीरगंज के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन किया। कॉलेज के होनहार खिलाड़ियों ने विभिन्न ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धाओं में शानदार खेल कौशल का परिचय देते हुए स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक अपने नाम किए।
महाविद्यालय की बी.ए. पंचम सेमेस्टर की छात्रा कुमारी पलक ने 100 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त कर व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीतते हुए विश्वविद्यालय की स्टार खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया।
वहीं बी.ए. प्रथम सेमेस्टर के छात्र तनुज ठाकुर ने 1500 मीटर दौड़ को मात्र 3 मिनट 52 सेकंड में पूरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, साथ ही उन्होंने 5000 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान भी अर्जित किया।
अन्य प्रतियोगिताओं में कुमारी राधा ने 400 मीटर दौड़ में प्रथम तथा 200 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। रियासत अली ने लंबी कूद में प्रथम स्थान हासिल किया। पुष्पेंद्र कुमार एवं अयान अली ने क्रमशः ट्रिपल जंप और भाला फेंक में द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया। वहीं कुमारी खुशी ने 1500 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रविवार को प्रतियोगिता से लौटने पर महाविद्यालय परिसर में खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर चीफ प्राक्टर डॉ. के.पी. सिंह खनी, नवनीत शुक्ला एवं पुष्पेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों की अगवानी की।
टीम मैनेजर वीरेंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि महाविद्यालय के तीन खिलाड़ियों का चयन अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जहाँ वे रुहेलखंड विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल रहा। प्राचार्य प्रो. एस. के. सिंह ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और विश्वास जताया कि आगे भी खिलाड़ी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय को गौरवान्वित करेंगे।