बरेली जिला के मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नगरिया सादात निवासी एक अधेड़ को खेत पर काम करने के दौरान कुछ दबंगों ने जमीनी रंजिश के चलते गाली गलौंच करते हुए लाठी डंडों से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना में वह चोटिल हो गयां। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराते हुए दी गई तहरीर के तहत चार आरोपियों के खिलाफ रिर्पोट दर्ज की अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
मीरगंज कोतवाली के गांव नगरिया सादात निवासी हरद्वारी लाल पुत्र बीरबल के मुताबिक, वह विगत दिवस अपने खेत पर काम कर रहा था। उसका आरोप है कि इसी दौरान जमीनी पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही रहने वाले सत्यप्रकाश व रमेश, राजेंद्र पुत्रगण बीरबल व आशीष पुत्र राजेंद्र खेत पर पहुंच गये और उन्होंने पहले उसे गंदी गंदी गाली गलौंच की और विरोध करने पर उसे लाठी डंडों से पीटा जिससे वह चोटिल हो गया। और इतना ही नहीं आरोपी इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये।
मीरगंज कोतवाली पुलिस ने इस मामले में पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराने के उपरांत उपरोक्त चारो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिर्पोट दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। उधर मीरगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने बताया कि मारपीट के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकददमा पंजीकृत कर लिया गया है। और आरोपियों की तलाश जारी है।