शहर की रेगालिया कॉलोनी में शाम पौने सात बजे हुई वारदात, लोगों में दहशत
शहर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र की रेगालिया कॉलोनी में शनिवार शाम बदमाशें ने एक बड़ी सनसनी वारदात को अंजाम दिया। डूडा विभाग की सहायक परियोजना अधिकारी के घर में घुसे चार बदमाश करीब ढाई लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवर और लाइसेंसी पिस्टल लूटकर ले गए। इसकी सूचना मिलने पर एसएसपी समेत कई अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। घटना के बाद से इलाके में दहशत है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र की रेगालिया कॉलोनी निवासी प्रीति वर्मा डूडा विभाग में सहायक परियोजना अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। शनिवार शाम के समय वह पूजा करने मंदिर गई थीं। मंदिर से लौटते समय चार बदमाश उनके पीछे-पीछे घर में घुस गए। घर में पहुंचते ही बदमाशों ने प्रीति वर्मा को बंधक बना लिया और लूटपाट शुरू कर दी। प्रीति के मुताबिक बदमाशों ने
बदमाश घर में रखी 32 बोर की एक लाइसेंसी पिस्टल, सोने के दो हार, चार चूड़ियां, आठ अंगूठियां, एक सोने की चैन सहित लगभग ढाई लाख रुपये नकद शामिल हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद प्रीति ने घटना की जानकारी आसपास वालों को दी, जिससे लोगों की भीड़ जमा हो गई। फौरन घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद कुछ ही देर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण कर पीड़िता से घटना की जानकारी ली।
इसके बाद प्रीति वर्मा की ओर से थाना सिविल लाइन में तहरीर दे दी गई, जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 309(4) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ जारी है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
घटना के खुलासे को तीन टीमें गठित
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने घटना के खुलासे को तीन टीमें गठित की हैं, जिनमें थाना सिविल लाइंस, सर्विलांस और एसओजी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई जगह दबिश दी है। कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा शहर में गश्त बढ़ा दी गई है।