वकील महजवीन की मौत हुए करीब पौन महीना बीत चुका है, लेकिन प्रेमनगर पुलिस ने फरार चल रहे हत्यारोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं की। परिजनों का आरोप है कि पुलिस हत्यारोपियों को बचाने की कोशिश में है, जिससे उन्हें नहीं पकड़ रही है। इससे वकील के परिजनों में खासा आक्रोश है। मृतका महजवीन के चाचा अधिवक्ता अच्छन अंसारी भतीजी को इंसाफ दिलाने के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट गेट पर परिजनों के साथ भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
पौन महीने बाद भी नहीं हुई वकील महजवीन के फरार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी
एडवोकेट अच्छन अंसारी ने बताया कि उनकी भतीजी महजवीन एडवोकेट की 26 नवंबर 2025 की रात उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज में ऑटोमैटिक कार की मांग को लेकर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इस घटना का मुकदमा 27 नवंबर 2025 को थाना प्रेमनगर मृतका के पिता मोहम्मद हाशिम अंसारी ने धारा 80, 85 बीएनएस एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत दर्ज कराया था। एडवोकेट अच्छन अंसारी के मुताबिक पुलिस ने मृतका महजवीन के पति, सास और ससुर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया, लेकिन हत्या की साजिश में शामिल रहे अन्य अभियुक्तों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। जबकि बाकी आरोपी भी महजवीन की हत्या की साजिश में शामिल थे, और घटना में उनकी सक्रिय भूमिका रही। इसके बावजूद पुलिस द्वारा उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस पर हत्यारोपियों को बचाने का आरोप, शनिवार को एसएसपी से की थी शिकायत
अधिवक्ता अच्छन अंसारी ने शनिवार को एसएसपी को पत्र देकर थाना प्रेमनगर पुलिस की शिकायत की थी। शिकायती पत्र में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने पर कलेक्ट्रेट गेट पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी थी। अधिवक्ता अच्छन अंसारी ने रविवार को प्रेस को जारी सूचना में कहा कि मेरी भतीजी एडवोकेट महजबीन अंसारी की दहेज की खातिर हत्या करने में शामिल रहे शेष अभियुक्तों को पुलिस द्वारा अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 22 दिसंबर 2025 को सुबह 9:00 से मैं अपने परिजनों के साथ जिला कलेक्ट्रेट गेट बरेली पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठूंगा।