जनपद में शांति और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के दावे के बीच पुलिस महकमे में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने तत्काल प्रभाव से चार थाना प्रभारियों को उनके वर्तमान पदों से हटाकर नई तैनाती दी है। इस संबंध में रविवार देर रात आदेश जारी किया गया।
एसएसपी की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज पश्चिमी रहे निरीक्षक अभिषेक कुमार को रिजर्व पुलिस लाइन्स भेज दिया गया है, वह भी एक माह के उपार्जित अवकाश पर जाने के आधार पर। इस कदम को लेकर पुलिस विभाग में चर्चा है कि यह फैसला केवल अवकाश तक सीमित नहीं, बल्कि सख्त संदेश देने की कार्रवाई है। वहीं, थाना प्रभारी प्रेमनगर उपनिरीक्षक प्रयागराज सिंह को फतेहगंज पश्चिमी की कमान सौंपी गई है।
इसके अलावा क्योलड़िया के प्रभारी निरीक्षक रहे राजबली सिंह को प्रेमनगर भेजा गया है, जबकि नवाबगंज थाना अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक वेद सिंह को क्योलड़िया की जिम्मेदारी दी गई है। अचानक हुए इन तबादलों से स्पष्ट है कि पुलिस प्रशासन अब ढिलाई और लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में और भी सख्त कदम उठाए जा सकते हैं। पुलिस कप्तान की इस कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि अब कुर्सी नहीं, काम बोलेगा।