Friday, January 30, 2026

Bareilly News : पुलिसिंग की गुणवत्ता परखने पहुंचीं एसपी अंशिका वर्मा, मीरगंज थाना का किया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

लेखक: Omkar Gangwar | Category: उत्तर प्रदेश | Published: December 22, 2025

Bareilly News : पुलिसिंग की गुणवत्ता परखने पहुंचीं एसपी अंशिका वर्मा, मीरगंज थाना का किया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

जागरण टुडे,मीरगंज (बरेली)

पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) जनपद बरेली अंशिका वर्मा द्वारा सोमवार को थाना मीरगंज का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने थाना की समस्त व्यवस्थाओं, अभिलेखों, कार्यप्रणाली तथा पुलिसिंग की गुणवत्ता का गहनता से अवलोकन किया।

निरीक्षण के क्रम में अपराध रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर, जनसुनवाई व्यवस्था, बीट पुलिसिंग, चौकी प्रबंधन, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, थाना परिसर की स्वच्छता, बैरक, मेस एवं कार्यालय व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया गया। साथ ही लंबित विवेचनाओं एवं प्रार्थना पत्रों की समीक्षा करते हुए उनके शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए।

थाना मीरगंज में सीसी (क्रिटिकल कॉरिडोर) टीम से सड़क दुर्घटनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। दुर्घटनाओं की रोकथाम, संवेदनशील स्थलों की पहचान तथा प्रभावी यातायात प्रबंधन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


मिशन शक्ति केंद्र की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं सहायता से संबंधित कार्यों को और अधिक सक्रिय एवं प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही साइबर हेल्प डेस्क की समीक्षा करते हुए साइबर अपराधों में लीन प्रतिशत बढ़ाने, वित्तीय रिकवरी में वृद्धि करने, पीड़ितों को त्वरित सहायता प्रदान करने तथा साइबर जागरूकता अभियानों को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए।


निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) अंशिका वर्मा द्वारा ग्राम प्रहरियों को शीत ऋतु से बचाव हेतु कंबलों का वितरण किया गया तथा उनके योगदान की सराहना करते हुए कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

थाना मीरगंज में परिवार परामर्श केंद्र/वात्सल्य केंद्र का उद्घाटन भी किया गया। महिला एवं बाल अपराधों के मामलों में विशेष संवेदनशीलता, पीड़िताओं से सम्मानजनक व्यवहार, त्वरित कार्रवाई तथा मिशन शक्ति के अंतर्गत गठित टीमों को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया।

इसके साथ ही एंटी रोमियो टीम की नियमित गश्त, जनसंपर्क बढ़ाने, बीट पुलिसिंग, रात्रि गश्त, संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी, हिस्ट्रीशीटरों पर सतत नजर रखने एवं जनसुनवाई को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के उपरांत पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) अंशिका वर्मा ने स्पष्ट किया कि शासन द्वारा संचालित सभी अभियानों का पूर्ण, प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं होगी।

निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी अजय कुमार, प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.