दूसरे दिन 61 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन, नामांकन पत्रों की जांच आज, वापसी कल
बरेली बार एसोसिएशन के नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को विभिन्न पदों पर 61 नामांकन हुए। नामांकन पत्रों की जांच आपत्ति और निस्तारण मंगलवार को दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक बार सभागार में होगी और नामांकन पत्रों की वापसी बुधवार को दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक हो सकेगी। अधिवक्ताओं ने ढोल नगाड़ों, गाजे-बाजे के साथ हर्षोल्लास के साथ चुनाव में नामांकन कराया।
मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव जयपति ने बताया कि शनिवार को 19 और सोमवार को 61 नामांकन चुनाव मंडल को विभिन्न पदों पर प्राप्त हुए। इस बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव में 80 प्रत्याशियों ने ताल ठोंकी है। मतदान 5 व मतगणना 6 जनवरी 2026 को होगी। नामांकन के दूसरे एवं अंतिम दिन सोमवार को अध्यक्ष पद पर ज्वाला प्रसाद गंगवार, रविन्द्र सिंह चौहान, मनोज कुमार हरित, अनिल कुमार द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रमन सक्सेना, जयपाल सिंह, उपाध्यक्ष पद पर अमित कुमार सिंह, अमित सक्सेना, धर्मवीर गुप्ता, नईम अली शाह अल्वी, हुलासी राम, वीरेश कुमार सक्सेना, कनिष्ठ उपाध्यक्ष तुषार खंडेलवाल, सचिव पद पर दीपक पाण्डेय, गौरव सिंह राठौर, शंकर कुमार सक्सेना, वीरेन्द्र पाल गुप्ता ने अपना पर्चा दाखिल किया।
संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर मनोज पाण्डेय, निशा शर्मा, कासिफ खां, अमर सिंह, मो. आमिर खान, अजय कुमार शर्मा, कुलदीप सिंह, संयुक्त सचिव प्रकाशन पद पर पप्पू मौर्य, महजबी, रीना सिंह, संयुक्त सचिव पुस्तकालय पद पर विनीत सक्सेना, अनुज कुमार, प्रेरणा मौर्य, सौरभ अग्निहोत्री, कोषाध्यक्ष पद पर शिवम शर्मा, धर्मवीर सिंह, मेहर जहां, ललित कुमार सिंह, प्रबंध कार्यकारिणी (वरिष्ठ) पर संजीव कुमार, अजय कुमार मौर्य, आदित्य कुमार सक्सेना, इंद्रजीत, मो. सलीम, गायत्री, डाॅ. लोकनाथ, अकुल कुमार, राकेश कुमार सिंह, दीप्ती सक्सेना ने नामांकन कराया।
प्रबंध कार्यकारिणी कनिष्ठ पद पर विनीत प्रकाश, तरुण कुमार, रविकर यादव, वासिद हुसैन, केतन कुमार सिंह, मीसम रिजवी, हरिओम सागर, मो. मुस्तकीम, लक्ष्मी, देवी सिंह, रोहित गंगवार, रवि शंकर मिश्रा, शुभम अवस्थी, राहुल सक्सेना, प्रवेन्द्र कुमार सिंह, हेमन्त सिंह ने नामांकन पत्र चुनाव मंडल के समक्ष पेश किये।