थाना इज्जतनगर क्षेत्र स्थित वेग मैरिज हॉल पर सोमवार को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने अवैध निर्माण को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। सुबह से ही मौके पर भारी पुलिस बल और बीडीए की टीम तैनात रही, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप का माहौल बना रहा। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
प्राधिकरण सूत्रों के अनुसार, वेग मैरिज हॉल का निर्माण बिना स्वीकृत नक्शे के किया गया था। इस संबंध में पहले कई बार नोटिस जारी किए गए, लेकिन नियमों का पालन न होने पर सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया गया। इससे पहले बीडीए द्वारा इस बारात घर को सील किया जा चुका था, वहीं परिसर में संचालित जिम को भी पूर्व में सील किया गया था।
सोमवार को बीडीए की टीम ने सील किए गए हिस्सों पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त करना शुरू किया। बताया जा रहा है कि 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद प्रशासनिक स्तर पर जांच तेज हुई थी, जिसके क्रम में अवैध निर्माणों पर शिकंजा कसने की प्रक्रिया शुरू की गई।
बीडीए अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि नियमों के उल्लंघन और अवैध निर्माण के विरुद्ध है। अधिकारियों के अनुसार, मौलाना तौकीर से जुड़े व्यक्तियों और संस्थानों के प्रतिष्ठानों की भी जांच की जा रही है। जहां कहीं भी मानकों का उल्लंघन पाया जाएगा, वहां नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
कार्रवाई के दौरान आसपास के मार्गों पर पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग कर यातायात को नियंत्रित किया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से प्रशासनिक गतिविधियां तेज थीं, जिससे इस कार्रवाई की आशंका पहले से जताई जा रही थी।
बीडीए ने दो टूक कहा है कि शहर में अवैध निर्माण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी निर्माण कार्य से पहले संबंधित प्राधिकरण से नक्शा स्वीकृत कराना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।