जागरण टुडे कासगंज।
जनपद कासगंज के पटियाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियावगंज गांव में मंगलवार देर रात एक महिला की नृशंस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। घर के अंदर चारपाई पर सो रही महिला के सिर पर लाठी से वार कर उसकी हत्या कर दी गई। वारदात के समय घर में मौजूद नाबालिग बेटे ने घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
मृतिका की पहचान रेखा देवी (50) पत्नी सत्यपाल के रूप में हुई है। बताया गया कि सत्यपाल पंजाब में मजदूरी करते हैं और परिवार के अधिकांश सदस्य वहीं रहते हैं। रेखा देवी करीब एक माह पहले ही पंजाब से गांव लौटी थीं और अपने नाबालिग बेटे रामू (15) के साथ घर में रह रही थीं।
परिजनों के अनुसार मंगलवार रात करीब 12 बजे गांव का ही एक युवक घर में घुस आया और सो रही रेखा देवी के सिर पर लाठी से ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले के दौरान रामू पास की दूसरी चारपाई पर सो रहा था। डर के कारण वह शोर नहीं मचा सका और हमलावर के चले जाने के बाद उसने दादी सुखदेवी और चाचा अरुण कुमार को सूचना दी।
सुबह परिजनों द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई। डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए।
मृतिका के परिवार में तीन बेटे रामू (15), तिलक (17) और जनसंत (25) हैं। जनसंत विवाहित है, जबकि बेटी पपीता (32) भी विवाहित है। रामू को छोड़कर परिवार के अन्य सदस्य पंजाब में ही रहकर काम करते हैं।
पुलिस ने मामले में गांव के ही भूरे पुत्र चूरामन (23) को हिरासत में लिया है। परिजनों का आरोप है कि भूरे शराब पीने का आदी है और उसका व्यवहार उपद्रवी प्रवृत्ति का है। वह आए दिन अपने घर में भी विवाद करता रहता है। हालांकि पुलिस का कहना है कि हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की जा रही है और अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।