स्वच्छता में उत्कृष्ट योगदान देने वाले नागरिक सम्मानित, मीरगंज में सुशासन दिवस आयोजन
जागरण टुडे, मीरगंज (बरेली)
सुशासन दिवस (भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती/जन्म शताब्दी) के अवसर पर बरेली जनपद के नगर पंचायत मीरगंज द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत सम्मान समारोह एवं वार्ड स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मोहल्ला शिवपुरी वार्ड नंबर–2 एवं मोहल्ला मेवात वार्ड नंबर–4 में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान उन जागरूक नागरिकों को सम्मानित किया गया, जो नियमित रूप से स्रोत स्तर पर कूड़ा पृथक्करण (गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग रखने), सार्वजनिक स्थानों पर कचरा न फैलाने तथा नगर पंचायत द्वारा संचालित स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण अभियानों में निरंतर एवं सराहनीय सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
नगर पंचायत मीरगंज की अधिशासी अधिकारी प्रियंका एवं शोभित, डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), बरेली द्वारा ऐसे प्रेरणास्रोत नागरिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही नागरिकों से भविष्य में भी स्वच्छता अभियानों में सक्रिय सहयोग देने की अपील की गई।
इस अवसर पर वार्ड स्तर पर नागरिकों को सोर्स सेग्रीगेशन, घर से ही गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग देकर सफाई व्यवस्था में सहयोग करने का प्रशिक्षण दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि जनसहयोग से ही नगर को स्वच्छ, सुंदर, स्वस्थ एवं सुव्यवस्थित बनाया जा सकता है।
कार्यक्रम में राजीव गिरी (लिपिक, नगर पंचायत मीरगंज), मो. तसलीम, दामोदर, अंकित कुमार, वार्ड सभासद बृजेश कुमार शर्मा, वार्ड सभासद पति महेश, सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संदेश रहा—
“स्वच्छ नगर – स्वस्थ नगर – सुशासित नगर”