जागरण टुडे, कासगंज।
तुलसी दिवस के अवसर पर नदरई गेट स्थित एसकेबी अकादमी में एक भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्ट तैयार कर अपनी प्रतिभा और रचनात्मक सोच का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा रहे। उन्होंने विद्यालय की अध्यक्ष पूजा वाष्र्णेय के साथ माता तुलसी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और एक-एक कर छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए विज्ञान प्रोजेक्ट की जानकारी ली। नीरज शर्मा ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह की विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों के बौद्धिक विकास में अहम भूमिका निभाती हैं। आज के छात्र-छात्राएं विज्ञान के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं, जो देश के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर के जिलों में विज्ञान क्लबों का गठन कर समय-समय पर इस तरह की प्रदर्शनी आयोजित कराई जा रही हैं, ताकि छात्रों की वैज्ञानिक सोच विकसित हो और वे नवाचार की ओर प्रेरित हों।
विद्यालय की अध्यक्ष पूजा वाष्र्णेय ने बताया कि एसकेबी अकादमी में समय-समय पर इस प्रकार के शैक्षिक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं के ज्ञान, आत्मविश्वास और प्रतिभा को निखारना है। उन्होंने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम बच्चों को सीखने के साथ-साथ अपने विचार प्रस्तुत करने का मंच प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रबंधक कुमकुम वाष्र्णेय, लकी वाष्र्णेय, शरद गुप्ता, केपी सिंह, आकाशदीप वर्मा, रानू, शिव प्रताप सोलंकी सहित दर्जनों शिक्षक, अभिभावक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। सभी ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और ऐसे आयोजनों को शिक्षा के लिए उपयोगी बताया।