मण्डलीय फल-शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन आगामी 20, 21 और 22 फरवरी 2026 को किया जाएगा। इस संबंध में मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को लघु सभागार में मण्डलीय फल-शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति द्वारा फरवरी माह में प्रस्तावित इस तीन दिवसीय आयोजन की विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत की गई, जिस पर विचार-विमर्श के बाद तिथि और आयोजन को लेकर सहमति बनी।
बैठक में तया किया गया कि इस बार प्रदर्शनी का आयोजन ताज महोत्सव स्थल पर ही कराया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग प्रदर्शनी का आनंद ले सकें। मंडलायुक्त ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए उद्यान अधीक्षक को संबंधित अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
समिति सचिव ने विगत वर्ष आयोजित प्रदर्शनी की रिपोर्ट प्रस्तुत की। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि आयोजन की थीम शीघ्र तय की जाए और उसे आकर्षक व जन-उपयोगी बनाया जाए। पूर्व वर्षों की भांति इस बार भी प्रदर्शनी में विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। थीम आधारित आकृतियों को विभिन्न प्रकार के पुष्पों से सजाया जाएगा। प्रदर्शनी में विभिन्न संस्थाओं और संगठनों के साथ-साथ तीन सितारा से लेकर पांच सितारा होटल भी प्रतिभाग करेंगे।
बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, जन सुविधाएं, पार्किंग और स्वच्छता सहित अन्य व्यवस्थाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। आगंतुकों के लिए चाय-कॉफी, पारंपरिक व्यंजन और फास्ट फूड की स्टालें लगाई जाएंगी। तीन दिवसीय आयोजन के दौरान तकनीकी सत्र और कार्यशालाएं भी होंगी, जिनमें मौसम के अनुरूप फल, फूल और सब्जियों की उन्नत खेती की जानकारी दी जाएगी।
प्रदर्शनी के अवसर पर एक उद्यान स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएगा। बच्चों की भागीदारी बढ़ाने के लिए फोटोग्राफी, पेंटिंग सहित कई रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रस्तावित है। बैठक में उपनिदेशक उद्यान विभाग मुकेश कुमार, उद्यान अधीक्षक रजनीश पाण्डेय, जिला उद्यान अधिकारी अनीता सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।