जागरण टडे, कासगंज।
जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना पटियाली पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार देर शाम एक शातिर गौकश को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम द्वारा पटियाली बाईपास कब्रिस्तान मार्ग पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान गंजडुंडवारा की ओर से एक बाइक सवार आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा उसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन पुलिस को देखकर वह घबरा गया और बाइक मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। इसी बीच संतुलन बिगड़ने से वह बाइक सहित गिर पड़ा और जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। पूछताछ में उसकी पहचान बबलू पुत्र नौशे निवासी मोहल्ला बीच थौक, कस्बा भरगैन, थाना पटियाली, जनपद कासगंज के रूप में हुई।
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस एवं एक खोखा कारतूस बरामद किया है। घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। इस संबंध में थाना पटियाली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त बबलू शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके खिलाफ पूर्व में गौवध निवारण अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, बीएनएस तथा एनडीपीएस एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में अनेक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस द्वारा उसके आपराधिक इतिहास की विस्तृत जांच की जा रही है।
इस सफल कार्रवाई में थाना पटियाली प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी, सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह तथा एसओजी प्रभारी चंचल कुमार अपनी-अपनी टीमों के साथ मौके पर मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों ने टीम की सतर्कता और साहस की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा।
।