जागरण टुडे, पटियाली (कासगंज)।
कासगंज जनपद के थाना सुन्नगढ़ी क्षेत्र अंतर्गत गांव नगला ढाव में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने टूटी पुलिया में भरे पानी के भीतर एक युवक का शव उतराता हुआ देखा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और राहगीरों ने तत्काल डायल 112 पुलिस सेवा को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले से थाना सुन्नगढ़ी पुलिस को अवगत कराया। इसके बाद थाना प्रभारी उमाशंकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया और जांच शुरू की। शव की शिनाख्त सुरेंद्र शर्मा पुत्र रामसनेही निवासी गांव शिब्बू थाना उसहैत के रूप में हुई। बताया जा रहा सुरेंद्र अपने बहनोई लक्ष्मी नरायण शर्मा निवासी शहवाजपुर के यहां आया जा रहा था। फिलहाल शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार घटनास्थल के पास से एक शराब का क्वार्टर और एक गिलास बरामद हुआ है। वहीं, तलाश के दौरान टूटी पुलिया में भरे पानी से एक साइकिल भी मिली है। इन तथ्यों के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि मृतक साइकिल से जा रहा था और अंधेरा या असंतुलन के कारण पुलिया में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक के शराब के नशे में होने की आशंका है, हालांकि मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है और आसपास के गांवों में पूछताछ कर मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
इधर घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि यह पुलिया विगत महीनों आई बाढ़ में बह गई थी। इसके बाद कई बार संबंधित अधिकारियों से पुलिया के पुनर्निर्माण की मांग की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग आधा दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ने वाला मुख्य रास्ता है, जिस पर प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की आवाजाही रहती है। पुलिया टूटने और सड़क पर पानी भरे रहने से आए दिन हादसों की आशंका बनी रहती है।
फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुटी है। यह दर्दनाक घटना एक बार फिर जर्जर बुनियादी ढांचे और प्रशासनिक उदासीनता पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।