Saturday, January 31, 2026

Mathura News: आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत, सम्यक सिकरवार बने हीरो

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: December 25, 2025

Mathura News: आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत, सम्यक सिकरवार बने हीरो

दिनेश कुमार, मथुरा

क्रिकेट अकादमी फॉर एक्सीलेंस के तत्वावधान में सीपी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित यश चौधरी मेमोरियल अंडर-12 इंटर अकादमी विंटर कप का दूसरा मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। अंतिम गेंद तक चले इस मैच में बुमराह स्विंगर्स ने तेंदुलकर मास्टर को दो विकेट से हराकर दर्शकों का दिल जीत लिया। इस जीत के नायक सम्यक सिकरवार रहे, जिन्होंने दबाव भरे माहौल में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।

मैच में तेंदुलकर मास्टर के कप्तान शिवांग शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। हर्षित यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 रन बनाए। एहसान खान ने नाबाद 26 रन, सजल गुप्ता ने नाबाद 21 रन और ध्रुव द्विवेदी ने नाबाद 15 रन का योगदान दिया। बुमराह स्विंगर्स की ओर से हार्दिक राजपूत ने प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके, जबकि देव उपाध्याय और सचिन कुंतल को एक-एक सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बुमराह स्विंगर्स की शुरुआत संभली हुई रही, लेकिन बीच के ओवरों में विकेट गिरने से मुकाबला रोचक हो गया। अंतिम ओवर में जीत के लिए जरूरी रन बने और टीम ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। बुमराह स्विंगर्स ने 30 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए। सम्यक सिकरवार ने नाबाद 50 रन की शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। कप्तान देव उपाध्याय ने 26 रन बनाए, जबकि जितेंद्र बघेल ने नाबाद 24 रन का अहम योगदान दिया।

तेंदुलकर मास्टर की ओर से युगल चौधरी और लव सैनी ने दो-दो विकेट लिए, जबकि ध्रुव द्विवेदी को एक विकेट मिला। शानदार बल्लेबाजी के लिए सम्यक सिकरवार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच में अंपायरिंग की जिम्मेदारी समीर खान और अतुल तिवारी ने निभाई। इस अवसर पर रामकुमार चौधरी, हेमंत उपाध्याय, मनोज बघेल, आकाश सोलंकी, अनिल कुमार आचार्य, दीप सोलंकी, कैलाश सोलंकी, नीरज कुमार और जगदीश अग्रवाल सहित कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.