यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर जिले में तैयारियां तेजी से चल रही हैं। परीक्षा केंद्र निर्धारित हो चुके हैं। 18 फरवरी से मुख्य परीक्षाएं आरंभ होंगी। मुख्य परीक्षा शुरू होने से पहले रिहर्सल किया जाएगा।
यूपी बोर्ड के 129 परीक्षा केंद्रों पर कुल 92,137 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हाईस्कूल में 49,977 और इंटरमीडिएट में 42,158 परीक्षार्थी रिहर्सल में भाग लेंगे। इस परीक्षा का उद्देश्य मुख्य परीक्षा से पहले बैठने की व्यवस्था, प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण, समय प्रबंधन और अनुशासन जैसी सभी प्रक्रियाओं को सही तरीके से देखना है। यह रिहर्सल केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि वास्तविक परीक्षा के अनुसार ही आयोजित की जाएगी।
डीआईओएस डॉ. अजीत कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा की निगरानी और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए गए हैं कि सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील हों, विद्युत आपूर्ति निरंतर रहे, खिड़कियों में जाली लगी हो और सभी आवश्यक सुविधाएं समय से पहले पूरी कर ली जाएं। रिहर्सल परीक्षा के दौरान जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जाएगी, जो केंद्रों का निरीक्षण करेंगे और किसी भी कमी को तत्काल दुरुस्त कराएंगे।
इसके अलावा, परीक्षा प्रक्रिया की पूरी वीडियो रिकार्डिंग अनिवार्य रूप से की जाएगी और बोर्ड को भेजी जाएगी। यह रिहर्सल परीक्षा मुख्य परीक्षा से पहले सभी व्यवस्थाओं की जांच करने और संभावित खामियों को सुधारने का महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।