जागरण टुडे,कासगंज।
जनपद के थाना ढोलना क्षेत्र अंतर्गत गांव बाहिदपुर माफी में शुक्रवार सुबह एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतिका की पहचान ममता (25) पत्नी मुकेश के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया।
मृतिका ममता मूल रूप से गांव कठौली, थाना देहात कोतवाली, जनपद एटा की निवासी थी। परिजनों के अनुसार ममता की शादी 6 फरवरी 2025 को मुकेश पुत्र प्रेमपाल निवासी बाहिदपुर माफी, थाना ढोलना, जनपद कासगंज से हुई थी। शादी के बाद से ही ममता को दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। दंपति की कोई संतान नहीं थी। मुकेश मजदूरी करने के साथ-साथ दूध की डेयरी का संचालन भी करता था।
गुरुवार सुबह करीब सात बजे ससुराल पक्ष ने मायके पक्ष को फोन कर सूचना दी कि ममता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही जब मायके पक्ष के लोग ससुराल पहुंचे तो उन्होंने ममता को दुपट्टे के फंदे से लटका हुआ मृत अवस्था में पाया। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
मृतिका के पिता वेदराम ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के करीब तीन महीने बाद ही मुकेश गांव की ही एक युवती को कथित प्रेम प्रसंग में भगा ले गया था। इस मामले में युवती के परिजनों द्वारा मुकेश के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। इसके बाद से ममता पर ससुरालियों का दबाव और बढ़ गया और दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट की जाने लगी।
वेदराम ने थाना ढोलना में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि मुकेश, उसके पिता प्रेमपाल और अन्य परिजनों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर ममता की हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को फांसी पर लटका दिया। तहरीर में यह भी उल्लेख किया गया है कि घटना की रात घर में कोई ससुरालीजन मौजूद नहीं था, जिससे मामला और अधिक संदिग्ध प्रतीत होता है।
बताया गया कि ममता पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। उसकी चार बहनें और एक भाई हैं। बेटी की मौत की खबर से मायके पक्ष में कोहराम मचा हुआ है और परिजन बदहवास हैं।
उधर, पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। तहरीर के आधार पर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जांच के उपरांत आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।