Friday, January 30, 2026

KASGANJ NEWS कासगंज ब्लॉक में PMFME योजना अंतर्गत तीन दिवसीय बेनिफिशियरी प्रशिक्षण का समापन, 30 लाभार्थियों को मिला उद्यमिता का मार्गदर्शन

लेखक: Guddu Yadav | Category: उत्तर प्रदेश | Published: December 26, 2025

KASGANJ NEWS कासगंज ब्लॉक में PMFME योजना अंतर्गत तीन दिवसीय बेनिफिशियरी प्रशिक्षण का समापन, 30 लाभार्थियों को मिला उद्यमिता का मार्गदर्शन

जागरण टुडे, कासगंज।

जनपद कासगंज के कासगंज ब्लॉक पर प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME) के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय बेनिफिशियरी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बुधवार को किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 22 दिसंबर 2025 को प्रारंभ हुआ था, जिसमें जनपद के चयनित लाभार्थियों को खाद्य प्रसंस्करण एवं सूक्ष्म उद्योग से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।

समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महेंद्र सिंह, उपनिदेशक कृषि कासगंज उपस्थित रहे। उनके साथ बलवीर सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र आगरा, रवि चंद्र जैसवार, जिला उद्यान अधिकारी कासगंज, जे.सी. शर्मा, पूर्व प्रभारी फूड टेक्नोलॉजिस्ट आगरा, डीआरपी सत्येंद्र कुमार, चैतन्य उपाध्याय एवं श्री राजकुमार कार्यक्रम में मौजूद रहे।

कार्यक्रम में कुल 30 लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया। उपनिदेशक कृषि महेंद्र सिंह ने लाभार्थियों को मिलेट्स (श्रीअन्न) के महत्व, उसके प्रसंस्करण एवं विपणन की संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने लाभार्थियों को स्वरोजगार एवं सूक्ष्म उद्योग स्थापित करने के लिए प्रेरित करते हुए सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।

प्रधानाचार्य  बलवीर सिंह ने उद्यमिता विकास से जुड़ी आवश्यक जानकारियां साझा कीं और प्रशिक्षण के उपरांत भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। जिला उद्यान अधिकारी  रवि चंद्र जैसवार ने अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए बागवानी एवं खाद्य प्रसंस्करण को उद्यम से जोड़कर आय बढ़ाने पर जोर दिया।

पूर्व प्रभारी फूड टेक्नोलॉजिस्ट  जे.सी. शर्मा ने उद्योग स्थापना की प्रक्रिया, आवश्यक संसाधन, तकनीकी पहलुओं और बाजार से जुड़ने के तरीकों को सरल भाषा में समझाया। अंत में सभी लाभार्थियों का मूल्यांकन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान डीआरपी टीम द्वारा बैंक से जुड़ी संपूर्ण प्रक्रिया, ऋण स्वीकृति एवं सब्सिडी से संबंधित जानकारी भी दी गई। कार्यालय की प्रभारी योगेश्वरी ने कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाएं संभालीं, जिसमें संजय चौधरी का विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर पर लाभार्थी  कुलदीप भारद्वाज ने एफपीओ गठन, ब्रांडिंग एवं उत्पादों के विपणन से संबंधित उपयोगी जानकारी साझा की। प्रशिक्षण के समापन पर लाभार्थियों ने कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी बताते हुए प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.