जनपद बरेली के कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के रहपुरा रोड स्थित महेंद्र गायत्री अस्पताल एवं त्रिलोकचंद डिग्री कॉलेज परिसर, स्थानीय भाजपा कैंप कार्यालय पर भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर भव्य अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह, सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि चौधरी देवेंद्र सिंह ने अटल बिहारी वाजपेई के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंगों का उल्लेख करते हुए कहा कि अटल जी भारतीय राजनीति के आधार स्तंभ थे। उनकी कार्यशैली, ईमानदारी और अजातशत्रु छवि उन्हें अन्य नेताओं से अलग बनाती है, जो राजनीति में अत्यंत दुर्लभ है।
सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा कि देश के विकास में अटल बिहारी वाजपेई का योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसी ऐतिहासिक योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि अटल जी ने देश के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का कार्य किया। इस अवसर पर उन्होंने अटल जी की कविताएं सुनाकर वातावरण को भावुक बना दिया और संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने अटल बिहारी वाजपेई एवं महामना मदन मोहन मालवीय की जन्म शताब्दी पर दोनों महान विभूतियों का स्मरण करते हुए कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व बहुआयामी, सरल और लोकतांत्रिक मूल्यों में आस्था रखने वाला था। वे ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्हें सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों का समान सम्मान प्राप्त था।
भाजपा जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल जी के आदर्श आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस मनाने का उद्देश्य पारदर्शिता, जवाबदेही और जनकल्याण को मजबूत करना है।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार, गन्ना समिति चेयरमैन तेजपाल गंगवार, विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, सभासद प्रदीप गुप्ता, शाही चेयरमैन वीरपाल मौर्य, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।