मूसाझाग क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सैजनी में एक महिला के साथ गंभीर घटना का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई है, जिसके बाद थाना मुसाझाग में संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई।
पीड़िता के अनुसार वह अपने माता-पिता और भाई के साथ ग्राम सैजनी में रहती है, जबकि उसका पति दिल्ली में मजदूरी करता है। आरोप है कि गांव के ही जगपाल, नन्हू उर्फ पुंगराम लोधी, देव सिंह और अवधेश पूर्व में भी उसके घर में घुसकर मारपीट कर चुके हैं। इस संबंध में पहले भी थाने में शिकायत की गई थी, लेकिन उस समय कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो सकी थी।
पीड़िता ने अपनी तहरीर में बताया कि 01 सितंबर 2025 की रात करीब 8 बजे, जब वह घर के अंदर काम कर रही थी और उसके माता-पिता चारपाई पर आराम कर रहे थे, तभी उक्त आरोपी जबरन घर में घुस आए। आरोप है कि आरोपियों ने महिला के साथ अभद्रता की और जबरन गलत कृत्य करने का प्रयास किया। विरोध करने पर पीड़िता और उसके माता-पिता के साथ बेरहमी से मारपीट की गई।
घटना के दौरान शोर सुनकर पीड़िता का भाई मौके पर पहुंचा, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस और न्यायालय का सहारा लिया।
न्यायालय के आदेश पर थाना मुसाझाग में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है।