मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के लिए निर्मित आधुनिक मीटिंग हॉल का उद्घाटन किया गया। यह मीटिंग हॉल विधायक श्रीकांत शर्माकी विधायक निधि से 25 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है, जिससे स्वास्थ्य विभाग के प्रशासनिक एवं प्रशिक्षण कार्यों को नई सुविधा प्राप्त हुई है।
उद्घाटन समारोह में विधायक श्रीकांत शर्मा विधिवत रूप से नवनिर्मित मीटिंग हॉल का अनावरण कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए आधारभूत संरचना का सुदृढ़ होना अत्यंत आवश्यक है। यह मीटिंग हॉल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बैठकों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं समीक्षा बैठकों में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।
निर्माण कार्यदाई संस्था यूपीएसआईडीसी द्वारा गुणवत्ता मानकों के अनुरूप इस भवन का निर्माण किया गया है। इससे स्वास्थ्य विभाग के दैनिक कार्यों में सुगमता आएगी और विभागीय समन्वय बेहतर होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राधा वल्लभ ने विधायक श्रीकांत शर्मा का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह मीटिंग हॉल विभागीय कार्यक्षमता बढ़ाने में सहायक होगा। एसीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने भी इसे स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
कार्यक्रम में निर्माण के नोडल अधिकारी डॉ. अनुज कुमार, डॉ. रोहितास सिंह, डॉ. अनुज चौधरी, डॉ. एसपी राठौड़, कार्यदाई संस्था के अवर अभियंता सुरेंद्र सिंह तथा सीएमओ कार्यालय के अवर अभियंता कप्तान सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।