कुतुबखाना सब्जी मंडी से भू-उपयोग शुल्क वसूलने का दिया गया था ठेका
नगर निगम में आए दिन नए कारनामे सामने आ रहे हैं। कुतुबखाना सब्जी मंडी में भू-प्रयोग शुल्क वसूली के 5.28 लाख रुपये लेकर ठेकेदार फरार हो गया है। इसका पता लगने पर निगम अफसर भी सकते में आ गए। अब निगम प्रशासन संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है। इस संबंध में निगम की ओर से मुकदमा दर्ज करने को एसपी सिटी को पत्र भेज दिया गया है।
पुराना शहर निवासी कफील खान को 21 फरवरी को कुतुबखाना सब्जी मंडी का ठेका निर्धारित शर्तों के आधार पर दिया था। ठेकेदार को कुल धनराशि का 75 प्रतिशत तीन समान किश्तों में निर्धारित समय सीमा के भीतर निगम कोष में जमा करना था। आरोप है कि ठेकेदार ने मंडी से भू-प्रयोग शुल्क की वसूली कर ली, लेकिन निगम कोष में करीब 5.28 लाख रुपये जमा नहीं किए।
ठेका शर्तों संबंधी आवश्यक दस्तावेज भी कार्यालय में जमा नहीं कराए गए। विलंब होने पर निगम की ओर से ठेकेदार को एक नहीं बल्कि तीन नोटिस जारी किए गए, लेकिन इसका जवाब तक नहीं दिया गया। हालांकि, अब निगम सरकारी धन की हेराफेरी को लेकर ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में है।
ठेकेदार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ कानूनी कार्रवाई की तैयारी है। इस संबंध में एसपी सिटी को पत्र भेजकर मुकदमा दर्ज करने को कहा गया है।
- राजीव कुमार राठी, राजस्व प्रभारी