जागरण टुडे,मीरगंज (बरेली)
बरेली जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र अंतर्गत फ्लाईओवर पर शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी मामूली रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर की ओर से बरेली की तरफ जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से उसी दिशा में आ रही बुलेट मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर टकरा गई। मोटरसाइकिल अफताव (24 वर्ष) पुत्र वाहिद अली, निवासी सन सिटी, थाना इज्जतनगर, बरेली चला रहा था। उसके साथ आरिश पुत्र जाफर, निवासी मोहल्ला बेले-बेले चौराहा, थाना सुनगढ़ी, जनपद पीलीभीत सवार था।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही थाना मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को राजश्री अस्पताल, बरेली भिजवाया गया।
अस्पताल में उपचार के दौरान अफताव की हालत गंभीर बनी रही और कुछ ही समय बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल आरिश का प्राथमिक उपचार किया गया, उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर-ट्रॉली और चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।